img-fluid

योगी सरकार के ये 5 बड़े काम जो बंगाल-असम में दिला सकते हैं भाजपा को जोरदार फायदा

March 12, 2021

लखनऊ। पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसके लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हैं। हालांकि, लिस्ट के जारी होने से पहले भी वह केरल और पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टियों को चुनौती दे चुके हैं। उनके भाषण में कुछ ऐसे मुद्दे देखने को मिल रहे हैं, जिन पर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। हम आपको पांच ऐसे ही मुद्दों के बारे में बता रहे हैं, जिस पर योगी सरकार ने काम किया है और ये अन्य राज्यों के चुनावों में भाजपा को फायदा पहुंचा सकते हैं।


गुंडों पर सख्ती : उत्तर प्रदेश में NRC के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर तोड़-फोड़ की थी। इसको लेकर योगी सरकार ने ना सिर्फ उन लोगों के पोस्टर लगाए, बल्कि नुकसान के एवेज में वसूली भी की। जब मामला कोर्ट में गया, तो सरकार ने निजी संपत्ति क्षति वसूली कानून बनाया। इसके जरिए सार्वजनिक सामान को नुकसान पहुंचाने वालों से प्रशासन वसूली करता है। इसके अलावा योगी सरकार गुंडों और माफियाओं की अवैध कब्जों वाली संपत्तियों को भी जब्त कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक सरकार 950 करोड़ की संपत्ति जब्त या ध्वस्त की जा चुकी है। इस मुद्दे का असर बंगाल चुनाव में देखने को मिल सकता है, क्योंकि वहां लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ा मुद्दा है। बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान भी वहां हिंसा और खराब लॉ एंड ऑर्डर की खबरें सामने आ चुकी हैं।

कोरोना काल में काम : कोरोना वायरस के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने चारों ओर तारीफें हासिल की हैं। भारत सरकार ने अपने बजट के दौरान भी यूपी मॉडल का जिक्र किया। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी योगी सरकार की तारीफ कर चुका है। वहीं, केरल में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। यह भी एक ऐसा मुद्दा है, जिसके जरिए भाजपा चुनाव में फायदा उठा सकती है।


लव जिहाद : पिछले कुछ सालों में लव जिहाद भी बड़ा चुनावी मुद्दा बनकर उभर के सामने आया है। खासकर भाजपा के लिए यह उन कोर मुद्दों में शामिल है, जिसको लेकर वह काफी बातें करती है। देश में पहली बार योगी सरकार ने इस मुद्दे को कानून की शक्ल देते हुए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून (लव जिहाद कानून) बनाया। योगी अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। खासकर महिला सम्मान और सुरक्षा का नजरिया देते हुए। वहीं, अगर चुनावी राज्यों की बात करें, तो बंगाल में 49 फीसदी महिला वोटर्स हैं। टीएमसी और भाजपा दोनों ही इनको अपने पाले में लाना चाहती हैं।

रोजगार : रोजगार हर चुनाव में बड़ा मुद्दा होता है। खासकर कोरोना काल में भारी संख्या में लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसे मिशन के तौर पर लिया। नवंबर में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार ने 23 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक उत्तर प्रदेश MSME के जरिये रोजगार देने वाले राज्यों में टॉप 5 में शुमार हुआ है। वहीं, बंगाल और असम जैसे राज्यों में रोजगार बड़ा मुद्दा है। खासकर पश्चिम बंगाल में उद्योग-धंधे उस स्तर पर नहीं हैं, जैसे अन्य बड़े राज्यों में हैं। यहां भी योगी सरकार का ये काम भाजपा के लिए तुरुप का इक्का बन सकता है।

राम मंदिर : राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हो रहा है, लेकिन योगी सरकार जिस तरीके से इसे मुद्दा बना रही है, वह भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। खासकर बंगाल में ममता बनर्जी को श्रीराम के नारे से समस्या रही है। वहीं, योगी कहीं भी जाएं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। इस बात का भी जिक्र करते हैं कि कैसे संवेदनशील मुद्दे पर कानून व्यवस्था को भी बिगड़ने नहीं दिया गया।

Share:

मोटापे के चलते Boyfriend ने छोड़ दिया था साथ, ऐसे बदला खुद को

Fri Mar 12 , 2021
लॉस एंजिलस। दुनिया भर में बहुत से लोग हैं जो अपने शरीर से खुश नहीं (Not happy with my body) है। कोई मोटापे से परेशान(Fed up with obesity) है तो कोई काले रंग (black colour) से। किसी को घने बाल (thick hair) चाहिए तो किसी को सिक्स पैक एब्स(six pack abs)। क्योंकि भैया… सोसाइटी मोटे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved