img-fluid

भारत के दुश्मनों की खैर नहीं, यहां तैनात होगा Rafale Fighter Aircraft का दूसरा स्क्वॉड्रन

March 12, 2021

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) अप्रैल महीने में रफाल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन (Rafale Fighter Aircraft Second Squadron) की तैनाती के लिए तैयार है। रफाल लड़ाकू विमान का यह स्क्वॉड्रन पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरफोर्स बेस पर मुस्तैद रहेगा। गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रफाल लड़ाकू विमानों का पहला स्क्वॉड्रन (Rafale Fighter Aircraft First Squadron) हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात है। रफाल लड़ाकू विमानों की पहली खेप पिछले साल 2020 में 29 जुलाई को फ्रांस से भारत आई थी। भारत ने फ्रांस (Rafale France Deal) से 59 हजार करोड़ रुपये में 36 रफाल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए साल 2015 में डील पर हस्ताक्षर किए थे।

पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में हुए एक कार्यक्रम में रफाल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Aircraft) को औपचारिक रूप से इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के बेड़े में शामिल कर लिया गया था। तीन विमानों की दूसरी खेप तीन नवंबर को भारत आई थी जबकि तीन और विमानों (Rafale Fighter Aircraft Squadron) की तीसरी खेप 27 जनवरी को भारत पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, रफाल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन (Rafale Fighter Aircraft Second Squadron) को इस साल अप्रैल में हाशिमारा में मेन ऑपरेटिंग बेस (Hashimara Main Operating Base) पर मुस्तैद किया जाएगा।

Share:

पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह सब्जी, कई गंभीर समस्याएं होती हैं दूर

Fri Mar 12 , 2021
नई दिल्ली। सहजन जिसे मोरिंगा (Moringa) या ड्रमस्ट्रिक (Drumstick) भी कहा जाता है पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी है जिसे दुनियाभर में सुपरफूड के तौर पर भी जाना जाता है। दक्षिण भारत में तो सांभर बनाने में सहजन का काफी इस्तेमाल होता है लेकिन उत्तर भारत में कम ही लोग इस सब्जी के बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved