आधा दर्जन मकानों के हिस्से और बाधाएं हटाई
आने वाले दिनों में कुछ और बाधक हिस्से हटाए जाएंगे, फिर नदी के किनारों पर होगा सौंदर्यीकरण
इन्दौर। नंदलालपुरा (Nandlalpura) क्षेत्र के पिछले हिस्सों में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट ( River Front Development) के लिए आज सुबह नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने आधा दर्जन मकानों के बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई की। हालांकि संबंधित को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां कान्ह के किनारों पर सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। शिवाजी मार्केट पैटर्न पर यह कार्य होंगे। इसके लिए कुछ और बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जाएगी।
नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्सों को संवारने की कार्रवाई शुरू की गई है। सबसे पहले शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) से रामबाग (Rambagh) तक के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य कर वहां पाथ-वे बनाने के साथ-साथ रंग-बिरंगे पौधे लगाए गए थे, ताकि लोग आकर घूम सकें। यह प्रयोग काफी हद तक सफल रहा था। अब इसी के तहत अन्य किनारों पर भी कार्य शुरू किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक नंदलालपुरा क्षेत्र के हिस्सों में भी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य होना है। इसके लिए आज वहां आधा दर्जन मकानों के बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई की गई। इनमें कई हिस्सों में दीवारें और कुछ कब्जे भी थे, जिन्हें रिमूवल टीम की मदद से हटा दिया गया। हालांकि संबंधितों को निगम द्वारा पहले ही चेतावनी दे दी गई थी कि अपने बाधक हिस्से हटा लें, अन्यथा निगम टीमों द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अब वहां के कई हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। साथ ही पाथ-वे बनाने से लेकर रंग-बिरंगे पौधे लगाकर आकर्षक बेंच लगाई जाएगी। इसके लिए निगम ने पूर्व में ही प्रस्ताव तैयार कर लिया था और कुछ हिस्सों में काम शुरू भी कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved