• img-fluid

    देशभर में बढ़ रहे Corona infected मरीज, पिछले 24 घंटों में 23 हजार से अधिक केस

  • March 12, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी (Sudden boom) के बीच शुक्रवार को करीब दोगुनी रफ्तार (Double speed) से सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी (Increase in active cases) हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8011 से बढ़े हैं। आज अचानक हुई लगभग दोगुनी वृद्धि के बीच देश के 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों (23 states and union territories) में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े(Corona’s active cases increase)।


    इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 117 दर्ज की गई है। गुरूवार को यह 126 बुधवार को यह संख्या 133, मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 61 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Ministry of Health) की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,285 नये मामले (23,285 new cases) सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख आठ हजार 846 (1 crore 13 lakh 8 thousand 846) हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 15,157 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,53,303 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8011 से घटने से 1,97,237 हो गये हैं। इसी अवधि में 117 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,306 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.86 और सक्रिय मामलों की दर 1.74 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

    महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7067 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,07,307 हो गयी है। राज्य में 7103 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,06,400 लाख पहुंच गयी है जबकि 57 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,667 हो गया है।

    Share:

    आज के दिन माता लक्ष्‍मी के इन मंत्रों का जाप करना होगा शुभ

    Fri Mar 12 , 2021
    आज का दिन शुक्रवार (Friday) का दिन है और हिंदू धर्म में मान्‍यता के अनुसार आजा का दिन धन की देवी माता लक्ष्‍मी को समर्पित है । जीवन के सभी भौतिक सुख देवी लक्ष्मी की कृपा से ही मिलते हैं। शुक्रवार (Friday) के दिन माता लक्ष्‍मी जी की पूजा अर्चना की जाती है । कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved