• img-fluid

    दूसरी रात भी थाने में चली छब्बू की नौटंकी

  • March 12, 2021

    इंदौर। न्याय नगर  (Nyaya Nagar) जमीन घोटाला मामले में खजराना पुलिस (Khajrana Police) के हत्थे चढ़े मास्टर माइंड भूमाफिया छब्बू (Chabbu) उर्फ साबिर तथा उसके सहयोगी राजेश सेंगर, राजेश राठौर, मनोज नागर, अकरम से कल रात दूसरे दिन भी पुलिस लगातार पूछताछ करती रही, लेकिन किसी ने भी खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। केवल इधर-उधर की बातें कर गुमराह कर रहे हैं।


    छब्बू से पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर उसके काम करने के तौर-तरीके, जमीनों पर कब्जा करने, जमीन बेचने और करोड़ रुपए कैसे कमाए संबंधी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। लेकिन छब्बू टस से मस नहीं हुआ और दूसरों पर आरोप मढ़ता रहा। न्याय नगर मामले में पुलिस फरार बब्बू की भी तलाश कर रही है। उसके एक साथी संजू उर्फ सज्जन उर्फ साजिद को भी पुलिस ने आष्टा से पकड़ा है। उससे भी रात को पूछताछ की गई। खजराना थाने में एसपी आशुतोष बागड़ी, एएसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अनिल राठौर, टीआई दिनेश वर्मा सुबह 4 बजे तक इन भूमाफियाओं से पूछताछ करते रहे। ये भूमाफिया (land mafia) इतने पारंगत हैं कि आसानी से मुंह नहीं खोल रहे हैं और रटी-रटाई भाषा ही बोल रहे हैं। पुलिस इन भूमाफियाओं को आज कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड मांगेगी।

    Share:

    INDORE : शहर के लोगों ने भरे तीन करोड़ रुपए

    Fri Mar 12 , 2021
      कोरोना काल में भी नहीं सुधरे… चालान के रूप में इंदौर। महानगर का रूप ले रहे इंदौर शहर मेंं यातायात नियंत्रण (traffic control)  भी एक बड़ी समस्या है। इंदौर को सफाई के बाद यातायात में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन हाल यह है कि कोरोना काल (corona era) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved