गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र (Sahibabad Industrial Area) साइट चार स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, आग में 13 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है. आग बुझाने का काम चल रहा है. कई एम्बुलेंस भी मौके पर है. काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया है. फैक्ट्री में हुई आगजनी में 13 लोग झुलस गए हैं और इन लोगों को पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी आग लगने की घटना हुई थी. संभल के पटलेश्वर शिव मंदिर में आग लग गई थी. हालांकि काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली. गाजियाबाद से सटे नोएडा में भी शिवरात्रि के दिन आग लगने की घटना हुई थी. नोएडा के सेक्टर-7 की एक इमारत में आग लग गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved