• img-fluid

    Guna: गौरा-भोले के ब्याह में बादलों ने गाए मंगल गीत, गरज-चमक के साथ बरसे

  • March 11, 2021
    गुना। माता गौरा (Mata Gaura) और भगवान शिवजी के ब्याह में गुरुवार को बादलों ने भी शामिल होकर मंगल गीत गाए। इस दौरान बादल गरज-चमक के साथ बरसे। इससे मौसम तो सुहावना हुआ है, इस मौसम को देखकर पहले से ही भोले की बारात में मस्त श्रद्धालु और आनंदित हो गए। बादल न सिर्फ शहर में बल्कि अंचल में भी बरसे और इस दौरान तेज के साथ रिमझिम बारिश भी हुई, वहीं महाशिवरात्रि पर्व  पर जगह-जगह शिव बारात निकाली गईं और बम-बम भोले के जयघोष से शिवालय गुंजयमान होते रहे।


    कम नहीं हुआ उत्साह
    कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivaratri festival) पर शिवालयों में मेलों पर प्रतिबंध लगाया गया। लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का शिवालयों में पहुंचना शुरू हो गया था। गादेर गुफा, मुहालपुर गुफा और केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पूजन-अर्चन करते हुए विल्बपत्र, धतूरा आदि अर्पित किए। वहीं शहर सहित अंचल में जगह-जगह भोले बाबा की शोभायात्रा निकाली गईं। इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर शिवालयों और गुफाओं में मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन गुरुवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का शिवालयों और गुफाओं में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर के मंदिरों के अलावा गादेर गुफा, मुहालपुर गुफा और केदारनाथ धाम में श्रद्धालु पहुंचते रहे। इस दौरान अभिषेक, श्रृंगार, पूजन-अर्चन और भोले को पसंद की वस्तुएं अर्पण की गईं। वहीं शहर में कई जगह भोले बाबा की शोभायात्राएं निकाली गईं। बरबटपुरा आजाद नगर शिव मंदिर से निकली शोभायात्रा में पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता भी पत्नी सविता गुप्ता के साथ पालकी को कांधा देते हुए आगे बढ़े । इस दौरान बैंडबाजों की धुनों के बीच श्रद्धालु झूमते-नाचते चल रहे थे। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा।
    भोले बाबा की निकाली बरात
    मृगवास। महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivaratri festival)  पर गुरुवार को सनातन धर्म समिति ने कलश यात्रा और भोले बाबा की बरात निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा हनुमान छत्री से खेड़ापति बालाजी महाराज होते हुए शिव मंदिर तक पहुंची। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि खेड़ापति बालाजी मंदिर पर शुक्रवार को महाप्रसादी रखी गई है।
    मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना और शिवाभिषेक
    राघौगढ़ में महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivaratri festival)  उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिव मंदिरों में एक दिन पहले से तैयारियां शुरू हो गई थीं। मंदिरों में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिरों में आने का दौर शुरू हो गया था, जो रात तक चलता रहा। नगर में प्राचीन छोटे शिवालय, बड़े शिवालय, तहसील स्थित शिवमंदिर, बगीचा कानूनो परिवार द्वारा लालपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया। धीरपुर स्थित शिवालय पर भी रंग-बिरंगे फूलों व मालाओं से शिवलिंग को सजाया गया था। नगर में श्रद्धालुओं का शिवरात्रि पर अलग ही अंदाज देखने को मिला। सभी लोग परिवार सहित शिव मंदिरों में दर्शन करने गए और प्रसादी पाई। वंशकार समाज द्वारा भगवान शिव पार्वती की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें वंशकार समाज के गणमान्य नागरिक सहित समाज बंधु उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व नगरपालिका परिषद के पार्षद व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में माली मंदिर के पास वंशकार समाज द्वारा निकाली जा रही पालकी का पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया।(हि.स.)

     

    Share:

    Guna: बारिश से हलक में अटकी किसानों की जान

    Thu Mar 11 , 2021
    गुना। (Guna)जिले में गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया। पिछले एक सप्ताह से मौसम में समाहित हो रही गर्मी के बीच अचानक बारिश हुई। हालांकि सुबह से ही मौसम (weather) रोज की तरह रुप लिए हुए था, किन्तु दोपहर बादल अचानक आसमान पर बादल छाए और थोड़ी ही  देर में तेज बारिश शुरु हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved