img-fluid

Realme 8 सीरीज भारत में जल्‍द होगी लांच, जानें संभावित कीमत व फीचर्स

March 12, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी रियलमी अपनी नयी व दमदार Realme 8 Series को कई खास फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द लांच कर सकती है । कंपनी के कई टीचर से इसका पता लगता है। 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme 8 सीरीज 25 मार्च को भारत में आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है। रियलमी की इस सीरीज में Realme 8, Realme 8 Pro 4G और Realme 8 Pro 5G स्मार्टफोन आ सकते हैं। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सीरीज 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ सकती है। Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

Realme 8 सीरीज संभावित फीचर्स (Expected features)
Realme 8 Pro और Realme 8 Pro 5G स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, रियलमी 8 स्मार्टफोन 48 या 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है। इन स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Realme 8 Pro स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। अगर मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो Realme 8 स्मार्टफोन 8GB तक के रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, Realme 8 Pro स्मार्टफोन भी 8GB तक के रैम के साथ आ सकता है।


Realme 8 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, Realme 8 Pro 4G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 732G के साथ आ सकता है। Realme 8 मॉडल्स में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Realme 8 Pro में 4500 mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, Realme 8 में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है।

Realme 8 सीरीज संभावित कीमत
Realme 8 सीरीज की कीमत भारत में Realme 7 Series के आसपास हो सकती है। Realme 8 के बेस वेरियंट की कीमत करीब 15,000 रुपये हो सकती है। वहीं, Realme 8 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये के करीब रखी जा सकती है। रियलमी की इस नई सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल अप्रैल में शुरू हो सकती है। यह स्मार्टफोन Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Share:

UP के साहिबाबाद की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोग झुलसे, 3 गंभीर हालत में

Fri Mar 12 , 2021
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र (Sahibabad Industrial Area) साइट चार स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है जिसमें 3 की हालत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved