• img-fluid

    एक चैनल के लाइव शो में बड़ा हादसा, सिर पर गिरा TV, Video viral

  • March 11, 2021

    कोलंबिया। एक कोलंबियाई टीवी एंकर (Colombian TV anchor) के साथ हाल ही में लाइव शो (Live show) पर ऐसा हादसा हुआ कि इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. लाइव शो होस्ट कर रहे एंकर के चेहरे पर अचानक स्टूडियों में लगे टीवी सेट का एक हिस्सा आ गिरा. घटना देखने में इतनी चौंका देने वाली है कि हैरानी भरी बात है कि एंकर को इस घटना में बस हल्की चोट आई है और वो अब ठीक है.

    ESPN कोलंबिया (Colombia) के एंकर कार्लोस ओर्दुज़ (Anchor Carlos Orduz) चैनल के एक शो “ESPN FC Radio” में पैनलिस्ट्स (Panelists) के साथ बैठे थे, तभी बड़े मॉनिटर के आकार का हिस्सा स्टूडियो सेट से टूटकर उनके ऊपर गिर गया. उनका चेहरा डेस्क से जा भिड़ा. यह पूरी घटना जाहिर है, कैमरे में कैद हो गई. अचानक हुई इस घटना से ओर्दुज़ कुछ देर तक डेस्क पर ही झुके से पड़े रहे.

    कैमरामैन (Cameraman) ने तुरंत यहां शॉट को कट किया और ओर्दुज़ के हैरान-परेशान को-होस्ट ने तुरंत ब्रेक ले लिया. ओर्दुज़ ने बाद में बताया कि उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है और वो बिल्कुल ठीक है. उन्हें बस कुहनी और नाक में चोट आई है. उन्होंने स्पेनिश में एक ट्वीट करते हुए बताया कि ‘जिन्होंने पिछली रात को हुए हादसे को लेकर मुझे लिखा है, उन्हें जरूर बता दूं कि मैं भगवान की दया से ठीक हूं. सारी शंकाएं एक्जामिनर्स ने दूर कर दी हैं. बस एक जगह और नाक में चोट आई है.’

    उन्होंने बाद में ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज भी शेयर कर अपने भले-चंगे होने की जानकारी दी. बहुत से स्पोर्ट्स एंकर्स और जर्नलिस्ट्स ने उनके लिए राहत की सांस लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

    Share:

    ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ इन बीमारियों को दूर करनें में लाभदायक है कटहल

    Thu Mar 11 , 2021
    आज के आधुनिक समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती हो गई है । स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए हमारें शरीर को पौषक तत्‍वों की आवश्‍यकता होती है । आज हम आपको बतानें जा रहें हैं ऐसी एक सब्‍जी के फायदें के बारें में जो आपकी सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद । दोस्‍तो कटहल (Jackfruit) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved