img-fluid

प्रदर्शन के नाम पर 3 Star Hotel में रह रहे किसान नेता, होटल बिलों से हुआ बड़ा खुलासा

March 11, 2021

नई दिल्‍ली। सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के तीनों नेशनल हाइवे को बीते 100 दिनों से ज्यादा समय से किसान बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने घेरा हुआ है. 100 दिनों से ज्यादा समय से चल रहे इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे पर ही या तो टेंट लगाकर या फिर ट्रॉलियों पर मोटी चादर चढ़ाकर अपने रहने का इंतजाम किया हुआ है. प्रदर्शनकारी कड़ाके की ठंड से लेकर ऐतिहासिक गर्म फरवरी और मार्च में भी इन्हीं टेंटो और ट्रॉलियों में रहकर 26 नवंबर 2020 से प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं.

किसान बिल पर चल रहे प्रदर्शन की कमान 40 से ज्यादा किसान नेताओं ने संभाल रखी है. इन्हीं किसान नेताओं की एक आवाज पर किसानों ने अपना घर छोड़कर रोड पर रात बिताने का फैसला किया था, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे भोले-भाले किसानों के साथ किसान नेताओं ने धोखा किया. ज़ी न्यूज़ को अपनी तहकीकात में ये पता चला है कि दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल 2 बड़े किसान नेता प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदर्शनस्थल पर नहीं, बल्कि महंगे 3 स्‍टार होटलों में ठहरते हैं.

किसानों के साथ बड़ा धोखा
किसानों के साथ धोखा करने वाले किसान नेताओं की लिस्ट में पहला नाम है, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल का. 12 दिसंबर 2020 से लेकर अब तक सिंघु बॉर्डर प्रदर्शनस्थल के पास के ही 3 स्‍टार होटल TDI Club Retreat में ठहरे हुए हैं. TDI Club Retreat होटल के आधिकारिक बिल के मुताबिक, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल के नाम से 12 दिसंबर 2020 को होटल का महंगा कमरा नंबर 206 बुक किया गया था. इस कमरे में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल 12 दिसंबर 2020 से 2 मार्च 2021 तक रुके थे, जिसके बाद 3 मार्च 2021 को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने अपना कमरा नंबर 206 बदलकर कमरा नंबर 303 में शिफ्ट हो गए जहां वो अभी भी रह रहे हैं.

1 लाख 30 हजार से ज्यादा का होटल बिल
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का खर्च यहां पर कितना है. हमारे पास मौजूद TDI CLUB Retreat होटल के बिलों के मुताबिक, बलबीर सिंह राजेवाल ने 12 दिसंबर 2020 से 28 जनवरी 2021 तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा का होटल बिल भरा जिसमें कमरे में ठहरने के साथ 1 टाइम के नाश्ते का खर्च और कपड़े धुलवाना जैसे और खर्च शामिल थे. TDI CLUB होटल के बिल के मुताबिक, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का रोजाना कमरे में सिर्फ ठहरने का ही बिल 2500 रुपये था जिसके अलावा 1 टाइम नाश्ते और कपड़े धुलवाने का बिल अलग से था.

-19 दिसंबर को राजेवाल ने सुबह होटल में 288 रुपये का नाश्ता किया और कमरे का बिल था 2500 रुपये मतलब 19 दिसंबर का राजेवाल का बिल बना 2788 रुपये.

-इसी तरह 20 दिसंबर को किसान नेता राजेवाल ने 500 रुपये लॉन्‍ड्री बिल देकर अपने कपड़े धुलवाये और नाश्ते पर खर्च किए 356 रुपये साथ ही 79 रुपये की राजेवाल ने एक चाय पी. वहीं कमरे का बिल था, 2500 रुपये, जिसके बाद 20 दिसंबर को राजेवाल का कुक बिल बना 3 हजार 435 रुपये.

-ऐसे ही राजेवाल का 21 दिसंबर का बिल था 3 हजार 22 दिसंबर का था 2500 रुपये, 23 दिसंबर का बिल था 3159 रुपये, 24 दिसंबर का 2500 रुपये, 25 दिसंबर का 2931 रुपये, 26 दिसंबर का 3154 रुपये, 27 दिसंबर का 2946 रुपये.

धोखाधड़ी का सबूत न मिल पाए इसलिए किया ये काम
राजेवाल ने 19 दिसंबर 2020 से 28 जनवरी 2021 तक कुल 1 लाख 8 हजार 382 रुपये का पेमेंट किया, जिसमें सिर्फ 6 जनवरी को ही राजेवाल ने होटल में 10 हजार का एडवांस पेमेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया. बाकी हर बार राजेवाल ने पेमेंट कैश में किया जिससे किसी को उनके किसानों के साथ किए गए इस धोखाधड़ी का सबूत न मिल पाए. मौजूद आंकड़ों के हिसाब से अगर 9 मार्च तक राजेवाल के होटल के खर्च का अनुमान लगाएं, तो अब तक कम से कम बलबीर सिंह राजेवाल 2 लाख 40 हजार से ज्यादा का होटल बिल चुका चुके होंगे.

Share:

इस बार भी हज को लेकर असमंजस बरकरार, अब तक नहीं जारी की गई कोई Guidelines

Thu Mar 11 , 2021
नई दिल्ली । हज यात्रा-2021 को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। सऊदी अरब सरकार की तरफ से हज यात्रा से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई दिशा-निर्देश अब तक जारी नहीं किए जाने से भारत से हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों में बेचैनी पाई जा रही है। हज यात्रा का प्रबंध करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved