img-fluid

INDORE : लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती की मौत में प्रेमी गिरफ्तार

March 11, 2021

  • युवती को देता रहा धोखा, दूसरी महिला से भी थे संबंध

इन्दौर। किला मैदान स्थित लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास परसों जहर खाकर खुदकुशी करने वाली युवती की मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल दोनों युवक-युवती डेढ़ साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस बीच युवक के एक अन्य महिला से संबंध बन गए थे। इसके चलते उनके बीच विवाद होता रहता था। थाना प्रभारी मल्हारगंज प्रीतमसिंह ठाकुर के मुताबिक पुलिस ने अभिषेक पिता प्रकाश तिवारी निवासी व्यंकटेश विहार को गिरफ्तार किया है। इसके तन्नू उर्फ लक्ष्मी पिता विजय कुशवाह निवासी महावीर नगर से संबंध थे। दोनों किराए का मकान लेकर रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस बीच अभिषेक, जो क्लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करता है, के किसी अन्य महिला से संबंध हो गए थे। इसको लेकर लक्ष्मी और अभिषेक के बीच विवाद हो रहा था। इसके चलते युवती ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा ३०६ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।



बयाना के रुपयों को लेकर हुए विवाद में गर्दन काट दी…
बयाना के रुपयों को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया गया। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि झलारिया के रहने वाले ६० साल के जयराम मकवाना का झलारिया के ही संदीप से प्लॉट के सौदे के दौरान दिए बयाना के रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। संदीप बयाना के विवाद के दौरान हर्जाना भी मांगने लगा और उसने चाकू से जयराम के गले पर हमला कर दिया। हमलावर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Share:

हाईकोर्ट ने homosexual महिला के लिए सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला

Thu Mar 11 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) ने बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को निर्देश दिया कि खुद को समलैंगिक (homosexual) बताने वाली उस महिला को सुरक्षा प्रदान की जाए जिसे वैवाहिक जीवन में रहने को बाध्य किया गया और यौन प्रवृत्ति से मुक्त कराने की धमकी दी गयी। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved