रोहतक। भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप ने टोल हटाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र हुड्डा को किसान आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका के मध्यनजर यूनियन का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।
वीरेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून पूरी तरह से जनविरोधी है। सरकार ने यह कानून सिर्फ कारपोरेट घरानाओं को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए है, जबकि वास्तव में इन काले बिलों से किसान पूंजीपतियों के गुलाब बन जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में किसान टिकरी बार्डर, सिंघु बार्डर, गाजीपुर बार्डर, शाहजाहपुर बार्डर, पलवल बार्डर, ढासा बार्डर और सराहवडा मेवात पर धरने पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आज सिर्फ किसान व मजदूर का नहीं बल्कि देश के हर वर्ग का आंदोलन बन चुका है और हर वर्ग समर्थन किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन तीन काले कानूनों को वापिस नहीं लेती है, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved