मुखबिर से मिली सूचना पर वन मंडल अधिकारी कांकेर (Kanker)के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु वन मंडल अधिकारी दिनेश कुमार पटेल एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर ने एक टीम बनाकर इस क्षेत्र की घेराबंदी की, मावली नगर की ओर से दो लोग हरेंद्र कुमार साहू निवासी मावली नगर ठेल्काबोर्ड और मानसिंह मंडावी निवासी मावली नगर ठेल्काबोर्ड एक झोला पकड़कर आरएफ 68 ठेल्काबोर्ड पहाड़ी के पास आए। वन विभाग की टीम पहले से ही इस जगह में घेराबंदी कर आरोपितों का इंतजार कर रही थी। उचित समय देखकर तीनों आरोपितो को मौके पर दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन (Pangolin) अवशेष के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। हिस
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M. Venkaiah Naidu) ने सदन की कार्यवाही में लगातार व्यवधान डाल रहे विपक्षी सदस्यों से दो टूक शब्दों में पूछा कि ‘आप चर्चा चाहते हैं या व्यवधान।’ सभापति का यह कथन सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition Mallikarjun Kharge) और अन्य […]