img-fluid

क्‍या Vanita Gupta बाइडन प्रशासन का हिस्‍सा रह पाएंगी, जानें क्‍यों हो रहा विरोध

March 11, 2021

वाशिंगटन। नीरा टंडन (Neera Tandon) के बाद अब भारतीय मूल की वनिता गुप्‍ता(Vanita Gupta) को लेकर व्‍हाइट हाउस ( White House)उहापोह में फंस गया है। नीरा टंडन की तरह वनिता भी अपनी एक पुरानी पोस्‍ट को लेकर फंस गई है। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्‍या वनिता बाइडन प्रशासन (Biden administration) का हिस्‍सा रह पाएंगी। बता दें नीरा टंडन की पुरानी पोस्‍टों को सीनेटरों ने विरोध व्‍यक्‍त किया था। इसके बाद राष्‍ट्रपति बाइडन ने उनका नाम वापस ले लिया था। अब वनिता को लेकर भी बाइडन के समक्ष सवाल खड़ा हो गया है। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि बाइडन क्‍या स्‍टैंड लेते हैं।


दरअसल अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन (American President jo Biden) के समक्ष भारतीय-अमेरिकी वनिता गुप्ता की नियुक्ति में भी अड़चन आ रही है। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पुरानी पोस्ट को लेकर वह आलोचना का शिकार हो रहीं हैं। वनिता ने अब उन सभी पोस्ट को हटा दिया है। साथ ही उन्होंने उन सभी पोस्ट के लिए माफी भी मांगी है। वनिता ने सभी सांसदों को यह भी विश्वास दिलाया है कि वह चुन जाती हैं तो बेहतर काम करके दिखाएंगी। अपने इंटरनेट मीडिया पर पुरानी पोस्ट के कारण संकट में आने वाली यह दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। 46 वर्षीय वनिता गुप्ता का इस मुद्दे को लेकर सीनेट की समिति के कुछ रिपब्लिकन सांसद जबर्दस्त विरोध कर रहे हैं। फिलहाल उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।

भारतीय मूल की वनिता गुप्‍ता अमेरिका में सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह पेशे से वकील हैं। मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वह लोगों को न्‍याय दिलाने के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं। बाइडन की टीम में वह एसोसिएट अटार्नी जनरल के रूप शामिल हुईं। इस पद को ग्रहण करने वाली वह पहली अश्‍वेत महिला हैं।

व्‍हाइट हाउस में काम करने का वनिता का अनुभव पुराना है। वनिता अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की टीम का हिस्‍सा रह चुकी हैं। बराक ओबामा ने उन्‍हें प्रिंसिपल डेप्‍युटी असिस्‍टेंट अटॉर्नी जनरल की जिम्‍मेदारी दी थी। वह अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के सिविल राइट्स डिवीजन की प्रमुख रह चुकी हैं।
वनिता का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ था। वनिता के बचपन का काफी समय अलीगढ़ में व्‍यतीत हुआ। हालांकि, उनकी शिक्षा अमेरिका में हुई। वनिता की बहन अमिता गुप्‍ता भी अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं। करीब 40 वर्ष पूर्व वनिता के पिता राजीव लोचन परिवार के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे। राजीव एक बड़ी कंपनी में सीइओ के पद पर कार्यरत हैं।

Share:

Kareena Kapoor ने फोटो शेयर कर कहा- मैं तैयार हूं...

Thu Mar 11 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए हेयरकट की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना कपूर अपने नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक पोस्ट भी लिखा है जो वायरल हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved