बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री से पत्रकारों ने कुछ सवाल क्या पूछ लिए कि वो भड़क उठे। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा (Prayut Chan-o-Cha) ने बैंकॉक में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान झल्लाकर सामने बैठे पत्रकारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया।
At the end of today’s weekly post-cabinet meeting presser, PM @prayutofficial was asked yet again about specific names in the next cabinet reshuffle – instead he sprays the entire first row of the press with alcohol spray… pic.twitter.com/w6mDluxQMU
— Saksith Saiyasombut (@SaksithCNA) March 9, 2021
दरअसल, मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव को लेकर सवाल से झल्लाए प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से अपने काम पर ध्यान देने को कहा। इसके बाद सैनिटाइजर की एक बोतल निकाली और सामने बैठे पत्रकारों पर इसे छिड़क दिया। साल 2014 में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद सत्ता में आए पूर्व सैन्य कमांडर प्रयुत को असामान्य व्यवहार और तुनकमिजाजी के लिए जाना जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved