• img-fluid

    दस रुपए का रजिस्ट्रेशन करते ही खाते से निकल गए हजारों रुपए

  • March 10, 2021

     

    इंदौर। गूगल (Google) पर ट्रेवल्स एजेंट (Travel Agent)  के नंबर देखकर बुकिंग (Booking) करने वाले तीन लोग ठगी का शिकार हो गए। संपर्क करने पर उनको दस रुपए का रजिस्ट्रेशन (Registration) करने को कहा गया। जैसे ही रजिस्ट्रेशन किया उनके खाते से रुपए निकल गए। इस तरह के तीन मामले साइबर सेल पहुंचे हैं।


    एसपी साइबर सेल ( Cyber Sale) जितेंद्रसिंह (Jitendra Singh)ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के चलते कई लोग घूमने का प्लान बनाते हैं और पहले से बुकिंग करवाते हैं। कुछ ठगों ने गूगल पर ट्रेवल्स एजेंट के नाम से अपने नंबर डाल रखे हैं। जो लोग उनसे संपर्क करते हैं उनको वे कहते हैं कि एमआई डेस्क पर दस रुपए का रजिस्ट्रेशन करवाएं। जैसे ही वे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उनके कार्ड की जानकारी ठगों को मिल जाती है और कुछ ही देर में उनके खातों से रुपए साफ हो जाते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। किसी से बीस तो किसी से पचास हजार की ठगी हो गई। अब साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। एसपी का कहना है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) के दौरान लोग विशेष ध्यान रखें कि किसी भी ट्रेवल एजेंसी से नंबर के आधार पर टिकट बुक करवाने की कोशिश न करें, वरना वे ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस तरह ठगों ने गूगल पर कई नंबर ट्रेवल एजेंट के नाम पर डाल रखे हैं। लोग सावधान रहें। टीम तीनों मामलों में जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ये सभी नंबर इंदौर के बाहर के हैं।

    Share:

    कल शिव, सिद्ध योग में मनेगी महाशिवरात्रि

    Wed Mar 10 , 2021
      सज संवर गए शहर के शिवालय….कोरोना के चलते बड़े आयोजनों से इस बार परहेज इन्दौर। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का महापर्व कल कल्याणकारी शिव व सिद्धि योग में मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी शिवालय सज-संवरकर विद्युत सज्जा से निखर गए हैं। शहर में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण बड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved