• img-fluid

    चूहों ने डकारी 29 हजार लीटर Alcohol, पुलिस का दावा

  • March 09, 2021

    फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) शहर में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के थानों के मालखाने से 29 हजार लीटर शराब (Alcohol) बोतलों व कंटेनरों से गायब मिली है। पुलिस का कहना है कि ये काम चूहों ने किया है। चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे व पोटली भी कुतर दिए हैं। दरअसल, एक साल बाद शहर के सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से आंकड़ा जुटाया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि मालखानों में चूहों (Rats) ने आतंक मचा रखा है।


    पुलिस आंकड़ों के मुताबिक बीते साल सभी थानों ने करीब 53,473 लीटर देसी शराब, 29,995 लीटर अंग्रेजी शराब, 2804 कैन बियर व 805 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। यह सभी शराब शहर के सभी थानों में दर्ज 824 मुकदमों के तहत जब्त की गई थी। इन शराब को शहर के विभिन्न थानों में जब्त कर मालखानों में रखा गया था। मगर चूहों ने इन्हें भी कुतर डाला और गटक गए।

    इस महीने नष्ट की जानी है 2230 लीटर शराब
    824 मुकदमों में से 49 मामलों में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है। ऐसे में पुलिस इसी महीने 982 लीटर देसी शराब, 1169 अंग्रेजी शराब व 30 बियर के कैन नष्ट (Destroy) करेगी। इसे नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी। इस समिति में दो अन्य अधिकारी व गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा।

    चूहों ने सबसे ज्यादा देसी व कच्ची शराब की खत्म
    पुलिस सूत्रों की मानें तो चूहों ने सबसे ज्यादा देसी शराब की बोतलों को काटा है। इसकी यह भी वजह है कि देसी शराब की बोतलें प्लास्टिक (Plastic) की होती हैं। वहीं कच्ची शराब को भी प्लास्टिक के कंटेनर में रखा जाता है। ऐसे में चूहों ने उन्हें ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आंकड़ों के मुताबिक चूहों ने देसी व कच्ची शराब मिलाकर करीब 20 हजार लीटर शराब डकार ली है या उनके काटने की वजह से शराब बह गई है। वहीं अंग्रेजी शराब की भी बोतलों के ढक्कन काटकर चूहों ने करीब 9 हजार लीटर जब्त शराब गायब कर दी है।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा- महिला को ससुराल में मिली चोटों के लिए पति होगा जिम्‍मेदार

    Tue Mar 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस शख्त की जमानत याचिका खारिज कर दी जिस पर अपनी ही पत्नी से मारपीट का आरोप लगा है। कोर्ट ने आरोपी को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से साफ इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर ससुराल में महिला की पिटाई होती है तो उसकी चोटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved