img-fluid

Rafale लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत

March 08, 2021

नई दिल्ली। राफेल (Rafale Fighter Jet) बनाने वाली कंपनी दसॉ (Dassault) के मालिक ओलिवियर दसॉ (Olivier Dassault) की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. फ्रांस के अरबपति कारोबारी ओलिवियर दसॉ की मृत्यु पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दुख व्यक्त किया है. बता दें कि दसॉ की ही कंपनी राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माण करती है. दसॉ फ्रांस की संसद के मेंबर भी थे. फ्रांस के उद्योगपति सर्ज दसॉ के सबसे बड़े बेटे और दसॉ के संस्थापक मार्केल दसॉ के पोते ओलिवियर दसॉ की आयु 69 वर्ष थी. राजनीतिक कारणों और हितों के टकराव की वजह से ओलिवियर दसॉ ने बोर्ड से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था. गौरतलब है कि फोर्ब्स की 2020 की सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में ओलिवियर दसॉ, उनके दो भाई और बहन के साथ 361वां स्थान मिला था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलिवियर दसॉ रविवार के दिन छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे और उसी दौरान उनका प्राइवेट हेलिकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद उनकी मौत हो गई. ओलिवियर दसॉ की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्विटर पर लिखा है कि ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से बहुत प्यार किया करते थे. दसॉ ने वायु सेना के कमांडर, उद्योगपति और नेता के तौर पर देश की बहुत सेवा की है. ऐसे दसॉ की आकस्मिक मौत बहुत बड़ी क्षति है. राष्ट्रपति ने दसॉ के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है.

बता दें कि दसॉ ग्रुप के पास एविएशन कंपनी के अतिरिक्त एक ली फिगारो न्यूजपेपर भी संचालन में है. वर्ष 2002 में ओलिवियर दसॉ फ्रांस की नेशनल एसेंबली के लिए चुने गए थे और वे फ्रांस के ओइस एरिया का प्रतिनिध‍ित्व किया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के सांसद दसॉ की संपत्त‍ि तकरीबन 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर जताई गई है.

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Mar 8 , 2021
दिग्गी के बदले-बदले तेवर दिग्विजयसिंह को भले ही भाजपाई बंटाढार कहते हों, लेकिन वे इससे विचलित नहीं होते और भाजपा पर हमला करना नहीं भूलते। प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद वे चुप थे, लेकिन कल इंदौर यात्रा के दौरान उनके तेवर उग्र नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा के नेताओं पर तीखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved