महिलाओं ने कहा-शाम और रात को यहां ग्रुप बनाकर बैठे रहते हैं असामाजिक तत्व, इन्हें यहां से हटाओ
इंदौर। विधायक आकाश विजयवर्गीय ( MLA Akash Vijayvargiya) ने कल अपने विधानसभा क्षेत्र में 8 वार्डों में लोकार्पण (Inauguration) और भूमिपूजन के कार्यक्रम किए। जब वे मल्हाराश्रम स्कूल के मैदान पर ओपन जिम का भूमिपूजन करने गए तो वहां महिलाओं ने उनसे कहा कि यहां शाम और रात के समय आवारा तत्वों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे यहां पुलिस की गश्त जरूरी है।
मल्हाराश्रम मैदान (Malharaashram Maidan) पर शाम के समय बड़ी संख्या में आसपास की कॉलोनी की महिलाएं घूमने आती हैं। रात में भी कई महिलाएं खाना खाने के बाद यहां परिवार के साथ आती हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां आवारा तत्वों की संख्या बढ़ रही है। विजयवर्गीय से महिलाओं ने कहा कि शाम को जब वे घूमने आती हैं तो ये आवारा तत्व ग्रुप में बैठे रहते हैं। ये लोग यहां न तो घूमने आते हैं और न ही व्यायाम करने। महिलाओं ने कहा कि पुलिसकर्मी भी बाहर सडक़ पर बैठे रहते हैं, लेकिन यहां अंदर आकर कोई नहीं देखता। इस पर विजयवर्गीय ने सदर बाजार थाना प्रभारी से फोन पर बात की और कहा कि यहां शाम और रात के समय एक सिपाही को तैनात किया जाए, जिससे महिलाएं यहां बेझिझक होकर घूम सकें। बाद में विजयवर्गीय ने यहां ओपन जिम के लिए भूमिपूजन किया। मैदान पर घूमने आने वाली महिलाओं का कहना था कि यहां महिलाओं के लिए एक अलग जिम होना चाहिए। इसके पहले विजयवर्गीय ने वार्ड क्रमांक 55 में कंचनबाग की विभिन्न सडक़ों के सीमेंटीकरण का भूमिपूजन और जैन मंदिर के सामने बगीचे में ओपन जिम का भूमिपूजन भी किया। इसी वार्ड में रतलाम कोठी क्षेत्र के एक गार्डन में ओपन जिम का भूिमपूजन किया गया। कुछ वार्डों में ओपन जिम, बगीचे का सांैदर्यीकरण, सडक़ों के सीमेंटीकरण सहित कई सुविधाओं का लोकार्पण भी किया। विजयवर्गीय के साथ हरप्रीत बक्षी, गंगाराम यादव, रितेश वीरांग, नितिन शर्मा, माधुरी जायसवाल, गज्जू गावड़े, आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved