भारतीय बाजार (Indian market) में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Sub-compact SUV segment) में डिमांड भी खूब है और ग्राहकों के सामने विकल्प भी बहुत हैं. फरवरी-2021 में कुल 54,850 यूनिट्स 4 मीटर से छोटी SUV बिकी है. पिछले कुछ महीनों इस सेगमेंट किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर की एंट्री से मुकाबला रोचक हो गया है. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा बिक्री के मामले में फरवरी में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नंबर 1 पर कब्जा रहा.
फरवरी में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ब्रेजा की कुल 11,585 यूनिट सेल की. ब्रेजा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये तक है. फरवरी 2020 में 6866 यूनिट्स की बिक्री हुई.
हुंडई वेन्यू फरवरी में बिक्री के मामले में हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) दूसरे नंबर पर है. पिछले महीने वेन्यू की कुल 11,224 यूनिट बिकी. जबकि फरवरी-2020 में 10321 यूनिट्स बिकी थी. कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से 11.11 लाख रुपये के बीच है. ये दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ आती है.
किआ सोनेट भारत बाजार में किआ सोनेट की दमदार एंट्री हुई है. किआ सोनेट का जितना शानदार लुक है, उतने ही इसमें हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. कार तीन इंजन ऑप्शन्स में आती है. फरवरी में किआ सोनेट की कुल 7,997 यूनिट बिकी और बिक्री के मामले में यह कार अपने सेगमेंट में तीसरे नंबर पर रही. किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है.
टाटा नेक्सॉन इस सेंगमेंट में चौथे पर नंबर पर देश की सबसे सुरक्षित कार टाटा नेक्सॉन का कब्जा है. फरवरी में टाटा नेक्सॉन की कुल 7,929 यूनिट बिकी. क्रैश टेस्ट में इस SUV में 5 रेटिंग मिली है. टाटा नेक्सॉन दो इंजन ऑप्शन में आती है. टाटा नेक्सॉन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 12.7 लाख रुपये के बीच है.
रेनॉ काइगर पांचवें नंबर फरवरी महीने में लॉन्च हुई रेनॉ काइगर है. पिछले महीने काइगर की कुल 3,226 यूनिट बिकी. काइगर अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV है. बेहद स्टाइलिश लुक और शानदार इंटीरियर से लैस इस कार की कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसे सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी बनाती है.
बिक्री के मामले में फरवरी में महिंद्रा SUV300 की कुल 3174 यूनिट्स और FORD की ECOSPORT कुल 3171 यूनिट्स बिकी, जबकि आठवें नंबर पर दिसंबर-2020 में लॉन्च हुई Nissan Magnite है, जिसकी कुल 2,991 यूनिट्स बिकी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved