भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में पदस्थ आईएएस (IAS) अधिकारी संतोष वर्मा (Santosh Verma) से सालों से पहले एलआईसी एजेंट (LIC Agent) के रूप में मिली महिला ने पॉलिसी के नाम पर अफसर के दस्तावेज लिए। बाद में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके वोटर कार्ड, पासपोर्ट (Passport) में पति के रूप में अफसर का नाम लिखवा लिया। इसकी शिकायत पुलिस में की। अब महिला अफसर को ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगी तो अधिकारी ने इंदौर के लसूडिय़ा थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर ब्लैकमेलिंग (Blackmail) के आरोप लगाए हैं। लसूडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल के अनुसार संतोष वर्मा पिता रुमाल सिंह वर्मा की शिकायत पर आरोपी हर्षिता अग्रवाल निवासी ओमेक्स सिटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी हर्षिता अग्रवाल एलआईसी एजेंट है। अफसर संतोष वर्मा ने पुलिस को बताया कि महिला उनसे एलआईसी एजेंट के रूप में ही मिली थी। उनके एलआईसी के नाम पर दस्तावेज ले लिए थे। महिला ने बाद में धोखाधड़ी करते हुए दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और वोटर आईडी में मेरा नाम अपने पति के रूप में दर्ज करवा दिया।
महिला कर चुकी है ज्यादती की शिकायत
नवंबर में युवती ने इसी थाने में शिकायत में बताया कि उज्जैन के अपर कलेक्टर संतोष वर्मा ने शादी का झांसा देकर उन्हें साथ रखा और ज्यादती की। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान दोस्ती हुई। दोनों ने विवाह कर लिया था। जब वह हरदा में पदस्थ थे तब वे पत्नी की तरह सरकारी क्वार्टर में साथ रही थी। अपर कलेक्टर का पहले ही विवाह हो चुका था, लेकिन उन्होंने छुपाया। बाद में शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत कई जगह की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved