भोपाल। प्रदेश (Pradesh) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि दो वर्ष में सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) अंतर्गत पक्के मकान एवं उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेण्डर (Gas Cylinder) उपलब्ध कराये जायेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव, गरीब, किसान और महिलाओं का सिर्फ सम्मान ही नहीं उत्थान करने वाली सरकार है। डॉ. मिश्रा (Dr. Mishra) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये। प्रदेश में नगर निकायों, पंचायत चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देकर विभिन्न वर्गो की महिलाओं को घर से बाहर निकलकर सेवा करने का अवसर प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved