अगर आप PUBG Mobile के भारत में रि-लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। ऐसा माना जा रहा था कि PUBG Mobile को दिसंबर 2020 या फिर जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि PUBG फैंस को इसका और इंतजार करना पड़ सकता है।
वहीं इस गेम को लॉन्च करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton इसके लॉन्च को लेकर सही जानकारी नहीं दे पा रही है। अब इस मामले को लेकर एक और खबर सामने आई है कि हाल ही में लॉन्च हुआ PUBG: New State गेम भी भारत में नहीं आएगा। SportsKeeda की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मौजूद गेमर्स PUBG: New State के लिए रजिस्टर नहीं कर पाएंगे।
सरकार द्वारा PUBG को दोबारा भारत में लॉन्च को लेकर मंजूरी नहीं मिली है और Krafton लगातार सरकार के हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। कंपनी इस गेम के बैन होने के बाद लगातार इसे लॉन्च करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा PUBG Mobile ने चाइनीज गेम का टैग हटाने के लिए Tancent गेम्स के साथ अपनी पार्टनरशिप भी खत्म कर ली है। Krafton दक्षिण कोरियाई वीडियो गेमिंग कंपनी है जिसके पास PUBG कॉर्पोरेशन भी है। भारत में बैन होने के बाद PUBG कॉर्पोरेशन ने सितंबर में भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही थी।
इसके लिए PUBG Mobile के मेकर्स ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के अप्रूवल के बाद PUBG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी भी बनाई है। यह कंपनी मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर वैलिड कॉर्पोरेट आइडेंटिटी नंबर के साथ लिस्टेड है और इसका ऑफिस बेंगलुरु में है।
कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव गेम पेश करने का ऐलान किया है जिसका नाम PUBG Mobile India है। इस गेम में सबकुछ अलग होगा और गेम को खेलने को लेकर टाइम लिमिट भी दिया जाएगा कि आप कितनी देर इस गेम को खेल सकते हैं। गेमर्स को उम्मीद थी की इसे 2020 के अंत में पेश कर दिया जाएगा लेकिन अब इसके लॉन्च को बस उम्मीद ही की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved