इन्दौर। सीनियर सिटीजन को कोरोना (Corona) वैक्सीन (vaccine) लगाने का सिलसिला जारी है। लगातार इनकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब वैक्सीन लगाने का काम प्रतिदिन किए जाने की तैयारी है।
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि अब तक सप्ताह में चार दिन ही वैक्सीन लगाई जा रहे थी, लेकिन अब जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में प्रतिदिन यह वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। सरकारी अस्पतालों में फिलहाल चार दिन ही लगाई जा सकेगी, क्योंकि अन्य दिनों में सरकारी अस्पतालों में अन्य टीकाकरण का कार्य किया जाता है, इसलिए यहां प्रतिदिन टीकाकरण नहीं हो सकेगा। वहीं टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने कहा कि अभी हर जिले के लिए एक सप्ताह का कोटा फिक्स है। यदि इसमें बढ़ोतरी हो जाएगी तो हमें प्रतिदिन टीका लगाने में और सुविधा होगी। आज टीकाकरण नहीं हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved