img-fluid

अंबानी के घर के बाहर जिस कार में मिला था विस्फोटक, उसके मालिक की लाश ठाणे से हुई बरामद

March 07, 2021

हाल ही में मुंबई (Mumbai) में उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो में विस्फोटक (Explosive) बरामद किया गया था। जिस कार में विसफोटक मिला था वह चोरी की थी। लेकिन अब इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है।

दरअसल स्कॉर्पियो कार मालिक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। गाड़ी के मालिक मनसुख (Car owner Mansukh Hiren) की लाश कलवा क्रीक के पास मिली है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ठाणे के DCP ने कहा कि कलावा क्रीक में कूदने से उसकी मौत हुई है। यह मामला आत्महत्या का है।

दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया (Antilia) के बाहर 25 फरवरी को एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक मिले थे। 24 फरवरी की आधी रात 1 बजे यह गाड़ी घर के बाहर खड़ी की गई थी। दूसके दिन गुरुवार को इस पर पुलिस की नजर गई तो कार बरामद किया गया।

बदले गए थे जांच अधिकारी : इस घटना की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट को दी गई थी। इस यूनिट के प्रमुख API सचिन वजे थे। सचिन वजे और उनकी टीम ने इस केस की जांच तुरंत शुरू कर दी थी, लेकिन जांच में संतोषजनक प्रगति नहीं होने की वजह से जांच अधिकारी को बदल दिया गया था। 25 से 28 फरवरी तक इस केस की जांच CIU यूनिट ही कर रही थी।

पोस्टमॉर्टम के लिए लया गया मनसुख का शव : मनसुख हिरेन की डेड बॉडी ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाई गई है। कलवा के डीसीपी अविनाश अंबुरे और अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच के सचिन वाजे भी उपस्थित हैं। सचिन वाजे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाया था।

Share:

नेक काम के लिए इस शख्स ने बनाया अनोखा प्लान, लगातार 46 दिनों तक पीता रहेगा बियर

Sun Mar 7 , 2021
बियर को लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं हैं। ऐसा कहा जाता है कि बियर पीने से मोटापा बढ़ता है और पेट भी बाहर आता है, इसलिए लोग अपने चहेतों को बियर से दूर रहने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि बियर के जरिए भी डाइट हो सकती है! अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved