नई दिल्ली। दुनिया (World) के सबसे रईस (Richest) कहे जाने वाले टेस्ला (Tesla) के मालिक ने पैसा डुबोने का रिकॉर्ड बना डाला है। टेस्ला के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के चलते उन्हें यह नुकसान हुआ है जबकि पिछले साल उन्होंने दुनिया में सबसे तेजी से धन कमाने का रिकॉर्ड बनाया था।
बीते शुक्रवार को नेस्डेक 100 इंडेक्स में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। सितंबर के बाद से यह लगातार सबसे बड़ी गिरावट है। टेस्ला के शेयरों की इस समय जमकर बिकवाली हो रही है। इस हफ्ते सोमवार से शनिवार तक मस्क (Elon Musk’s) के 1.9 लाख करोड़ ख़ाक हो चुके हैं। हालांकि, ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट में वे अभी भी दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनकी नेटवर्थ 156.9 अरब डॉलर है। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी अमेजन के जेफ बेजोस से वह 20 अरब डॉलर ही पीछे हैं।
बिटकॉइन के कारोबार में भी एलन मस्क को कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं। टेस्ला ने पिछले महीने खुलासा किया था कि उसकी बैलेंस शीट में क्रिप्टोकरेंसी की 1.5 अरब डॉलर की आमदनी है। मस्क की संपत्ति को इसके ठीक दो हफ्ते बाद 15 अरब डॉलर का झटका लगा। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर यह बात कही कि बिटकॉइन की कीमतें बहुत ज्यादा दिख रही हैं। इसके बाद बिटकॉइन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved