img-fluid

Shivpuri में All India T20 cricket tournament कल से

March 07, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (All India T20 cricket tournament) का आयोजन शिवपुरी (Shivpuri) स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में कल 8 मार्च से आगामी 17 मार्च तक किया जा रहा है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ( tournament) में विजेता टीम को एक लाख रुपये तथा उप विजेता टीम को 75 हजार रुपये की सम्मान निधि से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही ‘‘मेन ऑफ द मैच’’ एवं ‘‘मैन ऑफ द सीरीज’’ का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।


खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 08 मार्च को अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। शुभारंभ अवसर पर इन्दौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला खिलाडिय़ों के मध्य टी-20 क्रिकेट मैत्री मैच होगा। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मैत्री मैच के विजेता, उप विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि 8 से 17 मार्च तक आयोजित अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली, गांधीनगर (गुजरात), म.प्र. क्रिकेट अकादमी, उत्तराखण्ड, जयपुर (राजस्थान), नागपुर (महाराष्ट्र) जम्मु और कश्मीर, एवं जी.डी.सी.ए. की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में रणजी ट्राफी एवं आईपीएल में खेल चुके नामचीन खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारत- द. अफ्रीका महिला क्रिकेट मैच आज

Sun Mar 7 , 2021
लखनऊ। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच महिला क्रिकेट सीरीज (women’s cricket) का पहला मैच (First match) आज रविवार को खेला जाएगा। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में सुबह नौ बजे से मैच की शुरूआत होगी। शनिवार को भी दोनों टीमें स्टेडियम में जाकर दिनभर मैच का अभ्यास करती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved