कोलकाता । पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव ( Imminent assembly elections in west bengal) में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) की ब्रिगेड सभा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह जानकारी प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि ब्रिगेड परेड में प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) की सभा ऐतिहासिक होगी और इसमें 10 लाख से अधिक लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के कुशासन से त्रस्त आकर भारतीय जनता पार्टी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी बंगाल में इस बार सरकार बनाएगी और राज्य का चहुंमुखी विकास कर सोनार बांग्ला का निर्माण करेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मोदी (Prime Minister Modi) की जनसभा को लेकर कहा कि शुक्रवार से ही राज्य के कोने-कोने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए कूच कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में कार्यकर्ता अभी से ही कोलकाता पहुंच चुके हैं, जिनके रहने खाने की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं और केवल समय का इंतजार किया जा रहा है। बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार और अधिक दिनों तक रहने वाली नहीं है।
इधर, एसपीजी ने पूरे मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि 10 लाख से अधिक संख्या में भीड़ होने की उम्मीद है। डेढ़ हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) की जनसभा में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार (Mithun Chakraborty and Akshay Kumar) भी शामिल होंगे। एजेंसी