इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo अपनी नयी व लेटेस्ट Oppo Band Style फिटनेस बैंड को भारत में 8 मार्च को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर सकती है , जिसका ऐलान खुद कंपनी ने किया है। कंपनी के अनुसार, समान्य फिटनेस ट्रेकिंग के अलावा, यह वियरेबल रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ऑक्सीज़न सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग और नींद के दौरान सांस लेने की क्वालिटी असेस्मेंट के साथ आता है। इसमें 12 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। चीनी टेक कंपनी इस बैंड को भारत में Oppo F19 Pro सीरीज़ के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें F19 Pro+ 5G और F19 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। ओप्पो एफ 19प्लस को लेकर कहा गया है कि इसमें 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जबकि ओप्पो एफ19 प्रो में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
Oppo द्वारा भेजे गए प्रेस नोट व ट्वीट के मुताबिक, 8 मार्च से Amazon पर वियरेबल उपलब्ध कराया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इस वियरेबल के लिए एक माइक्रो साइट बनाई गई है, जिस पर जानकारी दी गई है कि Oppo Band Style भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल शामिल हैं। जैसे कि हमने बताया कंपनी इस दिन F19 Pro+ 5G और F19 Pro स्मार्टफोन्स को भी इसी इवेंट में लॉन्च करेगी।
Oppo Band Style खास फीचर्स (Special features)
बात करें खास फीचर्स की तो Oppo Band Style में 1.1 इंच कलर एमोलेड डिस्प्ले फीचर की जाएगी। इस बैंड की यूएसपी ऑक्सिज़न सैचुरेशन या SpO2 लेवल मॉनिटरिंग क्षमता है, जो लगातार अपना काम करेगा। Oppo का कहना है कि इन-बिल्ट ऑप्टिकल ब्लड ऑक्सीज़न सेंसर आठ घंटे की नींद के दौरान 28,800 बार नॉन-स्टॉप SpO2 मॉनिटर करता है। इसके अलावा यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग और आपकी नींद को भी ट्रेक करने का काम करता है। कंपनी के अनुसार, इस वियरेबल के हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन को खासतौर पर नींद से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Oppo Band Style में 12 इन-बिल्ट वर्कआउट्स मोड्स मौजूद है, जिसमें दौड़ना, चलना, साइकिल चलाना, तैराकी, बैडमिंटन, क्रिकेट व योग आदि शामिल हैं। यही नहीं, यूज़र्स अपने एक्सरसाइज़ डेटा की भी जांच कर सकते हैं और HeyTap Health ऐप में प्रोग्रेस कर सकते हैं। बाकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा 8 मार्च को होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved