स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नये व दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover 5 रगेड स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन इससे 4 साल पहले लॉन्च हुए Galaxy XCover 4 का अपग्रेडिड वेरिएंट है। कंपनी ने अपग्रेडिड वेरिएंट को इंप्रूवमेंट और कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। Samsung Galaxy XCover 5 फोन काफी पतला है और आप इसे अपने हाथ में पकड़ सकते हैं। यह स्मार्टफोन रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आता है। आप दस्ताने पहनकर भी इसकी टचस्क्रीन को इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस फोन को भारत समेत इंटरनेशनल मार्केेट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हम आपको यहां Samsung Galaxy XCover 5 के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy XCover 5 खास फीचर्स (Special features)
Samsung Galaxy XCover 5 फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट के साथ पोगो पिन कनेक्टर फास्ट चार्जिंग के लिए मिल रहा है। फोन में 3,000mAh की रिप्लेसेबल बैटरी मिल रही है। फोन में आपको XCover Key मिल रही है जिससे आप कई टास्क को मैनेज कर सकते हैं। Samsung Galaxy XCover 5 फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 147.1×71.6×9.2mm है।
Samsung Galaxy XCover 5 कीमत व उपलब्धता (Price and availability)
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy XCover 5 को यूरोपियन मार्केट में GBP 329 की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 33,300 रुपये होते हैं। फोन में आपको 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिल रही है। इस फोन को 12 मार्च से यूरोपियन मार्केट में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी ने Samsung Galaxy XCover 5 को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved