img-fluid

Rhea Chakraborty के वकील बोले-हम अंत में हंसते हुए नजर आएंगे

March 07, 2021

मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानेशिंदे (Lawyer Satish Maneshinde) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) द्वारा दायर की गई 12000 पेज की चार्जशीट को खोखली बताया हैl रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) को एनसीबी ने पिछले वर्ष ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद गिरफ्तार किया थाl इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया थाl वह करीब 1 महीने तक वह जेल में रही थीl


अब रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैl हम अंत में हंसते हुए नजर आएंगेl सतीश मानेशिंदे ने कहा एनसीबी के सभी प्रयास रिया चक्रवर्ती को इस मामले में फंसाने के हैं, जितना भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 33 आरोपियों से रिकवर किया गया हैl वह मुंबई पुलिस का एक कॉन्स्टेबल या नारकोटिक सेल जितना एयरपोर्ट पर बरामद करता है, उससे बहुत कम हैl पूरी एनसीबी ऊपर से नीचे तक बॉलीवुड में ड्रग माफियाओं को तलाशने में जुटी रहीl’ उन्होंने यह भी कहा, ‘कुछ भी जांच के दौरान निकल कर सामने नहीं आया हैl मुझे पता नहीं क्यों लगता है कि या तो आरोप गलत थे, या भगवान ही सब जानता हैl जो भी चार्जशीट दायर की गई है, वह खोखली हैl इसमें कोई सबूत नहीं है और मात्र धारा 67 के अंतर्गत दर्ज किए गए बयान हैंl’

सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई आवास पर जून 2020 में मृत पाए गए थेl मुंबई पुलिस ने इसे एक आत्महत्या करार दिया थाl हालांकि इसके बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थीl सुशांत के परिवार का दावा है कि रिया चक्रवर्ती के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की हैl रिया चक्रवर्ती ने इन आरोपों का खंडन किया था। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच अफेयर थाl दोनों लिव इन में भी रह रहे थेl हालांकि बाद में सुशांत डिप्रेशन का शिकार हो गए थेl

Share:

सिंगापुर ने लॉन्‍च किया दुनिया का पहला मानवरहित सुपरसोनिक लड़ाकू ड्रोन

Sun Mar 7 , 2021
सिंगापुर। सिंगापुर की केली एयरोस्पेस ने दुनिया का पहला सुपरसोनिक मानवरहित कॉम्बैट एरियल वीइकल (UCAV) लॉन्च किया है। इसकी कीमत है 1.6 करोड़ डॉलर या 117 करोड़ रुपये। इस जेट को Arrow नाम दिया गया है और यह आवाज की रफ्तार से भी तेज उड़ सकता है। यह Mach 2.1 यानी 2593 किलोमीटर प्रति की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved