मुंबई। 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) अगर आपको याद हो तो इसका वह ढोल बजाने वाला किरदार बाघा (Bagha) भी आपको शायद याद ही होगा। आमिर खान (Aamir Khan) और उनके जिगरी दोस्त आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Govarikar) की ये फिल्म ऑस्कर(Oscar) तक हो आई। फिल्म की मेकिंग (Making) की तमाम कहानियां हैं, लेकिन इस फिल्म (Film) से शुरू हुई एक कहानी ऐसी भी है जो इस महीने सिनेमाघरों (Theatres) में पहुंचेगी। ये कहानी है एक सुपरस्टार (Superstar) और एक संघर्षशील अभिनेता (Struggling Actor )की। ये कहानी है दोस्ती (Friendship) में अपने दोस्त को फर्श से अर्श पर पहुंचा देने की।
लेकिन, अमीन हाजी के किस काम को आमिर ने दिल से लगा लिया, ये शायद आज अमीन से पूछे तो वह बता नहीं पाएंगे। आमिर अपनी पत्नी किरण राव (Wife kiran Rao) के साथ अब भी ईद पर उनके घर आते हैं। मोहल्ला पूरा जान जाता है उस दिन कलयुग की इस कृष्ण और सुदामा की कहानी के बारे में। अमीन हाजी को सुदामा की तरह इस दोस्ती में मिली है एक फिल्म जिसने उनके निर्देशक बनने के सपने को पूरा किया है। अमीन हाजी अरसे तक अपनी फिल्म को लेकर यहां वहां भटकते रहे, फिर आमिर को इसका पता चला तो उन्होंने वह कर दिया जो एक सच्चा दोस्त अपने दोस्त के लिए करता है।
अमीन हाजी की ये फिल्म टी सीरीज (T Series) ने बनाई है। टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) उन दिनों अपने पिता गुलशन कुमार(Gulshan Kumar) की बायोपिक (Biopic) के लिए आमिर खान की परिक्रमा किया करते थे। आमिर ने उन्हें अमीन हाजी वाली कहानी पकड़ा दी और कहा इस पर फिल्म शुरू करो फिर आगे बात करते हैं। गुलशन कुमार की बायोपिक अब शुरू ही होना चाहती है और उसके पहले अमीन हाजी की फिल्म रिलीज (Release) के लिए तैयार है।
आमिर खान ने सिर्फ ये फिल्म (Film) बनाने में ही अमीन की मदद नहीं की है बल्कि उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त (Free) में काम भी किया है। ‘कोई जाने ना’ (Koi Jane Na) नामक इस फिल्म के हीरो कुणाल कपूर हैं, लेकिन आमिर के नाम के सहारे फिल्म ने आधी वैतरणी पार कर ली है। बुधवार को फिल्म का एक गाना (Song) रिलीज होने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved