img-fluid

विदेशी मुद्रा भंडार में तेज उछाल, जानें 7 दिनों में कितना बढ़ा खजाना

March 06, 2021

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.554 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.865 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले इस मुद्राभंडार में पिछले कुछ सप्ताहों से निरंतर तेजी बनी हुई थी। विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

50.9 करोड़ डॉलर बढ़ा एफसीए रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई। विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 50.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.615 अरब डॉलर हो गयीं। एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्ति भी शामिल होती हैं।

स्वर्ण भंडार हुआ मजबूत
आंकड़ों के अनुसार देश के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 17.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.421 अरब डॉलर हो गया। देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) में मिला विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.517 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार मामूली रूप से घटकर घटकर 5.001 अरब डॉलर रह गया।

Share:

महंगी गैस से मिलेगी राहत! सरकार 8 करोड़ परिवारों को दे सकती है मुफ्त LPG सिलेंडर

Sat Mar 6 , 2021
नई दिल्ली। लगातार महंगे हो रहे गैस सिलेंडर से देश के 8.3 करोड़ गरीब परिवारों को जल्द ही सरकार राहत दे सकती है। माना जा रहा है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर के प्रावधान को वित्त वर्ष 2022 में तीन महीने के लिए फिर से बढ़ाने के प्रस्ताव की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved