भोपाल। प्रदेश में रेत का उत्खन कर रही कंपनियां अब गुंडई पर उतार आई हैं। एक हफ्ते पहले होशंगाबाद में रेत खनन कर रही कंपनी आरकेटीसी के कारिंदों ने कंपनी के ही कर्मचारी विपिन भदौरिया की बंधक बनाकर मारपीट की। अब भिंड में रेत खनन कर रही कंपनी पावरमैक के गार्ड ने गोली मारकर युवक हरिओम गुर्जर की हत्या कर दी है। मृतक भाजपा नेता था। भिंड में रेत खनन का काम पावरमैक कंपनी कर रही है। रात एक बजे गोरम खदान से मृतक हरिओम उर्फ राकी गुर्जर का रेत का ट्रैक्टर भरकर मेहगांव जा रहा था। मढ़ेपुरा-गहेली रोड पर रेत खनन कंपनी के फ्लाइंग स्काड ने ट्रैक्टर-ट्राली रोक ली। राकी गुर्जर साथियों के साथ फ्लाइंग स्काड से रेत का ट्रैक्टर-ट्राली छुड़वाने गए थे। मौके पर स्काड के लोगों से विवाद हो गया। इसी दौरान स्काड की ओर से फायरिंग हुई। एक गोली राकी गुर्जर के सीने में लगी। इससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य युवक के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने कंपनी के एक कारिंदे सहित 11 आरोपितों पर हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इससे पहले होशंगाबाद में रेत कंपनी आरकेटीसी के कारिंदों ने भिंड निवासी विपिन भदौरिया की जमकर मारपीट की थी। एसपी-कलेक्टर के चक्कर काटने के बाद मंत्री की सिफारिश पर होशंगाबाद पुलिस ने एफआईआर लिखी।
विधानसभा में उठा था मामला
घटना से एक दिन पहले भिंड विधायक संजीव सिंह ने भिंड में रेत के अवैध उत्खनन का मामला विधानसभा में उठाया था। उनकी विधानसभा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से अवैध उत्खनन केा लेकर नोंक-झोंक भ्ीा हुई। तब संजीव ने मंत्री से इस्तीफा भ्ीा मांगा। भिंड में युवक की हत्या के बाद विधायक ने आरोप लगाए हैं कि पूरे जिले में अराजकता की स्थिति है। कंपनी ही रेत का अवैध उत्खनन करा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved