कोटा। कोटा रेल मंडल (Kota Railway Division) के गरोठ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शौचालय के नल (Toilet tap water) का पानी पिलाने का मामला सामने आया है। पश्चिम-मध्य रेलवे (West central railway) के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार से दो दिवसीय कोटा रेल मंडल के दौरे पर हैं। उसके पहले इस तरह का मामला सामने आने से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। रेलवे प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
@PiyushGoyalOffc @PiyushGoyal कोटा रेल मंडल के गरोठ रेलवे स्टेशन पर लापरवाही दिखी यात्रियों के लिए शौचालय से पीने के लिए पानी टंकी में भरा जा रहा है वीडियो संलग्न है दोषियों पर उचित कार्यवाही करें। pic.twitter.com/2Cvk0tkGjP
— jakir abbasi (@AbbasiJakir) March 4, 2021
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से रेलवे प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कई यात्रियों ने वीडियो ट्वीट कर रेलमंत्री से जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। विवाद बढ़ने पर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय में बने शौचालय के नल में एक पाइप लगाया हुआ है। कई मीटर लंबे इस पाइप से बाहर प्लेटफार्म पर यात्रियों के पीने के लिए लगी टंकी में पानी भरा जा रहा है।
कोटा रेल मंडल में यात्रियों की सेहत से खिलवाड़, यात्रियों को पिलाया जा रहा है शौचालय का पानी! pic.twitter.com/cBzT9oEsyh
— @tweetbyjounralist (@kumarayush084) March 5, 2021
यात्रियों ने बताया कि एक तरफ रेलवे जीएम यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के लिए कोटा मंडल के दौरे पर हैं। वहीं, दूसरी ओर रेल प्रशासन यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। मामले में अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के पीने के लिए टंकी में पानी के लिए अलग व्यवस्था है। शौचालय का पाइप टंकी में कैसे आया इसकी जांच करवाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोटा रेल मंडल का क्षेत्र काफी बड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved