• img-fluid

    Gold Silver Price Today : सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 44 हजार के नीचे आया भाव

  • March 05, 2021

    अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने (Gold Price) में सुस्त ट्रेंड का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आज के कारोबार में सोने (Gold) का भाव 522 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गया. गुरुवार को सोने 217 रुपए कम हुआ था. सोने की तरह चांदी में भी गिरावट रही. एक किलोग्राम चांदी का दाम 1,822 रुपए लुढ़ गया. बता दें कि गुरुवार को चांदी में 1,217 रुपए की कमजोरी आई थी.

    आज का सोने का भाव (Gold Price on 5 March 2021): शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम 522 रुपए लुढ़ककर 43,887 रुपए पर आ गया. गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 44,409 रुपए पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,696 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.

    आज का चांदी का दाम (Silver Price on 5 March 2021): वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 1,822 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एक किलोग्राम चांदी का दाम गिरकर 64,805 रुपए हो गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी की कीमत 66,627 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि शुक्रवार को COMEX पर 24 कैरेट गोल्ड की स्पॉट कीमत 522 रुपए गिर गई.

    गुड रिटर्न की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने का दाम चेन्नई में 41,810 रुपए, मुंबई में 43,430 रुपए, दिल्ली में 43,600 रुपए, कोलकाता में 43,820 रुपए, बेंगलुरु में 41,450 रुपए, पुणे में 43,430 रुपए, अहमदाबाद में 43,950 रुपए, जयपुर-लखनऊ में 43,600 रुपए और पटना में 43,430 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह 24 कैरेट सोने का दाम पटना में 44,430 रुपए, जयपुर-लखनऊ में 47,560 रुपए, अहमदाबाद में 45,850, पुणे में 44,430 रुपए, बेंगलुरु में 45,220 रुपए, कोलकाता में 46,520 रुपए, दिल्ली में 47,560 रुपए, मुंबई में 44,430 रुपए और चेन्नई में 445,610 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

    Share:

    शेयर बाजार में दूसरे दिन बड़ी गिरावट, Sensex 440.76 अंक गिरा

    Fri Mar 5 , 2021
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह  के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों (Indian stock market) ने बड़ी गिरावट के साथ सत्र का अंत किया. वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट से आज घरेलू बाजार में भी दबाव रहा। जिसके चलते शेयर बाजार (stock market) लाल निशान (Red mark) पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved