img-fluid

राजधानी में दिन में बैचेन करने लगी धूप

March 05, 2021

  • दो दिन में फिर बदलेगा हवाओं का रुख

भोपाल। राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujrat) की तरफ से आने वाली गर्म हवाओं के कारण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके चलते रबी सीजन की सभी फसलें तय समय से 15-20 दिन पहले ही पक गई हैं। वर्तमान में हवा का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी (Northeast) बना रहने से रात में हवा में कुछ सिहरन बरकरार है, लेकिन मौसम शुष्क बना रहने से दिन में अब धूप बेचैन करने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक छह मार्च तक तापमान (Temperature) में मामूली उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। इसके बाद तापमान (Temperature) में फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में मौजूद एक पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के कारण हवा का रुख वर्तमान में उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गया है। इस वजह से तापमान (Temperature)  में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस तरह की स्थिति अभी दो दिन तक और बनी रह सकती है। सात मार्च को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। इस वेदर सिस्टम के प्रभाव से एक बार फिर हवा का रुख दक्षिणी, दक्षिण- पूर्वी होने लगेगा। इससे एक बार फिर राजस्थान और गुजरात की तरफ से आने वाली गर्म हवाएं तापमान (Temperature) में इजाफा करने लगेंगी। इस पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढऩे के बाद फिर तापमान (Temperature) में कुछ कमी आएगी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब न्यूनतम तापमान (Temperature) में अधिक गिरावट होने की संभावना कम ही है।

Share:

बंगाल : TMC ने 291 उम्मीदवारों की घोषणा की, 100 नए चेहरों को मिली टिकट

Fri Mar 5 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तृणमूल ने राज्य विधानसभा की 294 सीटों में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। तृणमूल ले तीन सीटें अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ दी हैं। तृणमूल ने 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved