केन्द्रीय मंत्री ने किया खुलासा… इंदौर निगम को दी बधाई… शिवराज ने भी पीठ थपथपाई
इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने एक बार फिर अपना परचम लहराया और शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Urban Development) द्वारा देश के चयनित 100 स्मार्ट सिटी एवं 10 लाख से अधिक जनसंख्या (Population) वाले अन्य 14 शहरों में सरल जीवन सूचकांक और म्यून्सीपल रैंकिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इसमें इंदौर सरल जीवन सूचकांक में तो 9वें स्थान पर रहा, लेकिन परफॉर्मेंस इंडेक्स में उसने अव्वल आकर बाजी मारी।
10 लाख से अधिक जनसंख्या के म्यून्सीपल परफॉर्मेंस के आंकलन में इंदौर ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया। कल वर्चुअल कार्यक्रम में शहरी विकास और आवास मंत्री हरदीपसिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने एक खुलासा और किया कि पिछली बार जब वे इंदौर में आयोजित थ्री आर कान्फ्रेंस में आए थे तब उनकी मुलाकात जापान के मंत्री से हुई, तो मैंने उनसे पूछा कि आप इंदौर कब आए..? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं एक दिन पहले ही इंदौर पहुंचा और मैंने इंदौर में गंदगी ढूंढी, जो कहीं नहीं मिली। श्री पुरी ने इंदौर की जनता के साथ अधिकारियों को भी इसके लिए बधाई दी। संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जनता के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में चार बार नम्बर वन रहा है और अब म्युन्सीपल परफार्मेंस इंडेक्स में भी पहले स्थान पर रहा। आने वाले दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, वाटर प्लस और सेवन स्टार रैंकिंग सर्वे की टीम भी आने वाली है। उम्मीद है कि इंदौर की जनता इस सर्वेक्षण में सहयोग करेगी और इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा। आयुक्त के मुताबिक सरल जीवन सूचकांक में और बेहतर काम आने वाले दिनों में नम्बर वन आने के लिए किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved