• img-fluid

    Share Market: Sensex 329 प्वाइंट गिरकर खुला , Nifty 15 हजार के नीचे

  • March 05, 2021


    मुंबई । इस सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सेंसेक्स (Sensex) 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,517.36 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 102.8 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,977.95 के भाव पर खुला है.



    गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 598.57 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 164.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,080.75 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला और 50,539.92 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 51,256.55 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला था और 14,980.20 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 15,202.35 रहा था.

    आज शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक, नाल्को, हेवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एसबीआई, चोलामंडलम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, हिंडाल्को, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक और पावर फाइनेंस में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

    वहीं ओएनजीसी, गेल, मैक्स फाइनेंशियल, महानगर गैस, भेल, गुजरात गैस, आईजीएल, दीपक नाइट्रेट, माइंडट्री, टीवीएस मोटर, आईआरसीटीसी, सन टीवी नेटवर्क, बीपीसीएल, एसआरएफ, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, नवीन फ्लूरीन, पेज इंडस्ट्रीज, एसीसी, एचपीसीएल और मारूति सुजूकी में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

    गौरतलब है कि वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. धातु, बैंकिंग, वित्तीय और ऊर्जा सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 599 अंक टूटकर 50846 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165 अंक फिसलकर 15,081 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा था.

    Share:

    सिर्फ चर्बी जमने से ही नहीं, इन कारणों से भी फूल जाता है पेट, ऐसे पाएं छुटकारा

    Fri Mar 5 , 2021
    नई दिल्ली। बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि जब उनका वजन बढ़ने लगता है तो सबसे पहले पेट के आसपास के हिस्से में चर्बी जमा होने लगती है जिसकी वजह से पेट फूला हुआ नजर आता है। इस वजह से आपकी पर्सनैलिटी और पूरा लुक खराब हो जाता है। लेकिन अगर आपका भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved