मुंबई। देश की आर्थिक नगरी मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी में चल रही है। जिसमें करीब 675 करोड़ रुपये के कर चोरी (Tax Evasion) के आयकर विभाग (Income tax department) को सुबूत मिले हैं। फिल्म निर्माता (Film Maker) के यहां और पांच करोड़ रुपये की अनियमितता के सुबूत फिल्म अभिनेत्री के यहां पाए गए हैं। इसके अलावा आयकर विभाग को उनके सात बैंक लॉकर्स की भी जानकारी मिली है, जिन्हें फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में दो प्रोडक्शन कंपनियों और एक फिल्म अभिनेत्री से संबंधित कुल 28 स्थानों की तलाशी ली गई।
आयकर विभाग (Income tax department) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ये दो अलग-अलग मामले चल रहे हैं। एक फैंटम फिल्म्स के शेयरधारकों के खिलाफ है और दूसरा मामला तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ है। तापसी पन्नू और उनकी कंपनी पर करीब 25 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का शक है। तापसी ने करीब 5 करोड़ रुपये नकद पैसे लिए। उनकी कंपनी भी आयकर चोरी में शामिल है। आयकर विभाग के अफसरों को संदेह है कि उनके मोबाइल फोन से कुछ डेटा डिलीट किया गया है, हालांकि आईटी अधिकारियों के पास ऐसे एक्सपर्ट हैं जो फिर से डेटा को हासिल कर सकते हैं! सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्हें आने वाले दिनों में जांच के लिए आईटी अधिकारियों द्वारा बुलाया जा सकता है।
वहीं जांच के दौरान यह पता चला है कि फैंटम फिल्म्स (Phantom films) के शेयरधारकों पर करीब 600 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का संदेह है। शेयरधारकों ने फैंटम फिल्म्स की हिस्सेदारी बेची और इसके जरिए जो पैसा कमाया, उस पर हुए मुनाफे के मुताबिक उन्होंने उस पर आयकर नहीं चुकाया। उन्होंने फर्जी खर्च दिखाए। उनकी ओर से फर्जी बिल बनाए गए जिसकी जांच की जा रही है। अनुराग कश्यप (Anurag kashayap) समेत कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से डेटा डिलीट कर दिया है। कहा जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध डेटा नहीं था तो उसे क्यों हटाया गया। कुल मिलाकर आयकर विभाग को मिले कई सबूतों की अब बरीकी से जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved