• img-fluid

    आंख की सर्जरी के बाद Amitabh Bachchan ने लिखा भावुक  पोस्ट 

  • March 04, 2021

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर फैंस को अपने अपडेटस शेयर करते रहते हैं। 78 वर्षीय अमिताभ ने हाल ही में अपने एक पोस्ट के जरिये फैंस को अपनी आंख की सर्जरी करवाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद अमिताभ के फैंस उनके लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे थे। वहीं अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने अपने आंख की सर्जरी होने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


    अमिताभ बच्चन ने अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर (Monochrome photo share)की, जिसमें उन्हें सफेद चश्मा लगाए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा-‘हूं दृष्टि हीन, पर दिशा हीन नहीं मैं, हूं सुविधा हीन, असुविधाहीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समय बद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध… हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध!’

    [trlpody]
    अपने इस पोस्ट से पहले अमिताभ (Amitabh Bachchan)  ने फैंस को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा हुआ था- ‘मेरे स्वास्थ्य के लिए आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं हेतु आभार।’

    गौरतलब है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे किये हैं।अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। वह हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उन्हें बिग बी और शहंशाह के नाम से बुलाते हैं। इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन भी कहा जाता है। अमिताभ बच्चन 78 वर्ष की उम्र में भी काफी फिट हैं और अपने शानदार अभिनय से अच्छे -अच्छे यंगस्टर को मात देते हैं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे। जिनमें अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ के अलावा निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’,नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ और रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ भी शामिल हैं। एजेसी

    Share:

    राम मंदिर की बढ़ेगी भव्यता ,ट्रस्ट ने खरीदी अतिरिक्त जमींन

    Thu Mar 4 , 2021
    नई दिल्‍ली। राम मंदिर (Ram Mandir) जो की अयोध्‍या (Ayodhya) में बन रहा है अब पहले से भी अधिक भव्‍य बनेगा. दरअसल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रस्तावित मंदिर परिसर के बगल की ही 7,285 वर्ग फीट जमीन भी खरीद ली है। बताया जा रहा है जिसके लिए ट्रस्‍ट ने 1 करोड़ रुपये का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved