बगदाद। पश्चिमी इराक (Iraq) में अमेरिका (America) की अगुवाई वाली गठबंधन फौज की मौजूदगी वाले मिलिट्री एयरपोर्ट (Military Airport) को निशाना बनाया गया है। सैन्य लिहाज से महत्वपूर्ण इस ठिकाने पर बुधवार को 10 रॉकेट (Rockets) दागे गए। गठबंधन की फौज और इराकी सुरक्षाबलों ने जानकारी साझा की है।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। वहीं गठबंधन फौज के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोट्टो ने बयान में कहा ऐन अल-असद सैन्य हवाईअड्डे (US military airbase) पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रॉकेटों के जरिए कई हमले किए गए।
पोप फ्रांसिस के दौरे से पहले वारदात
रॉकेट हमला उस वक्त हुआ है, जब दो दिन बाद पोप फ्रांसिस (Pope Francis) इराक की धार्मिक यात्रा पर आने वाले हैं। पोप का इस दौरान बगदाद, दक्षिणी इराक और इरबिल जाने का भी कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि अमेरिका (America)ने पिछले हफ्ते सीरिया-इराक की सीमा के पास ईरान-समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था। अमेरिकी हमले के बाद से ही पलटवार की आशंका जताई जा रही थी कि अमेरिका के हमले के जवाब में हमला हो सकता है।
बाइडेन सरकार की पहली सैन्य कार्रवाई
अमेरिकी कार्रवाई के बाद पेंटागन ने कहा था कि हवाई हमला बॉर्डर कंट्रोल प्वाइंट पर ईरान समर्थित काताब हिजबुल्लाह और काताब सैय्यद अल-शुहादा को ध्यान में रखकर किया गया था। पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने ये भी कहा था कि ‘हमले इराक में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं पर किए गए हमले का जवाब है। अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका (America) आगे भी इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा।
मिलिशिया संगठनों पर हमला किया था।
पेंटागन ने हमले के बाद कहा था कि ये हवाई हमले इस माह की शुरुआत में उत्तरी इराक में इरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Irbil International Airport) के पास किए गए रॉकेट हमले के जवाब में किए गए थे, जिसमें एक असैन्य कॉन्ट्रेक्टर की मौत हो गई थी और गठबंधन के कई अन्य लोग घायल हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved