img-fluid

Germany के साथ Indian men’s hockey team ने खेला 1-1 से ड्रा

March 03, 2021

क्रेफ़ेल्ड। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने यूरोप दौरे के अपने दूसरे मुकाबले में जर्मनी (Germany) के साथ 1-1 से ड्रा खेला। भारत के जरमनप्रीत सिंह और जर्मनी के लिए मार्टिन हैनर ने गोल किया।

दौरे के अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 6-1 की जीत दर्ज करने के बाद,दूसरे मैच में भी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की।



चौथे ही मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दिया। अगले दो मिनट के भीतर, मेजबानों ने भी वापसी की और एक उन्हें एक पेनल्टी के जरिये बराबरी का गोल करने का मौका मिला, लेकिन वह भुनाने में सफल नहीं हो सके।

इसके बाद जर्मनी की टीम ने पलटवार किया और हाफ टाइम से एक मिनट पहले अनुभवी मार्टिन हैनर ने पेनल्टी को गोल में बदलकर जर्मनी को 1-1 से बराबरी दिला दी और यही स्कोर अंत मे निर्णायक साबित हुआ।

मैच के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा,”यह मैच हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव था। यह एक कठिन मैच था और टीम ने कड़ी मेहनत की। दोनों टीमों ने मौके बनाए और मुझे विश्वास है कि हम इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।”

भारतीय टीम यूरोप दौरे पर अपना अगला मैच ग्रेट ब्रिटेन से शनिवार 6 मार्च को खेलेगी।

Share:

विश्व वन्यजीव दिवसः लुप्त होते जीवों को बचाने के लिए एक पहल

Wed Mar 3 , 2021
– सुशील द्विवेदी सन 2013 से प्रति वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप मैं मनाया जाता है। इस दिन देश और दुनिया में लोगों को अलग-अलग थीम के माध्यम से प्रकृति से विलुप्त हो रहे जीव, प्रजातियों वन्यजीवों, जंगलों के संरक्षण करने, प्राकृतिक संसाधनों के स्थायी उपयोग और टिकाऊ प्रबंधन को सुनिश्चित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved