कुछ गाडिय़ों में पेटियों के माध्यम से चोइथराम मंडी में आम आए, मगर कम आवक होने से अभी लोगों को महंगे दाम चुकाकर खरीदना पड़ेगा
इन्दौर। गर्मी की शुरुआत होते ही दक्षिण क्षेत्र के कुछ स्थानों से दो किस्म के आम की आवक शुरू हो गयी है। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में कुछ गाडिय़ों में आम की पेटियां आने लगी है, अभी दो किस्म के आम (Mango) मंडी में आ रहे हैं। कम आवक होने से अभी लोगों को महंगे दाम चुकाकर आम खरीदना पड़ेगा।
चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आम के प्रमुख व्यापारी रिंकू परिडवाल ने बताया कि मंडी में दक्षिण से कुछ गाडिय़ां आ रही है, इनमें परचून के तौर पर आम की कुछ पेटियां भी मंडी में आने लगी है, अभी दक्षिण से सुंदरी और बादाम नस्लके आम आ रहे हैं। थोक में पांच किलो आम की पेटी साढ़े तीन सौ से चार सौ रुपये के बीच बिक रही है, वहीं जो बादाम आ रहा है, वह कच्चा बादाम मंडी में 90 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है और पकने पर ठेलों पर यही आम 150 से 200 रुपए प्रति किलो खरीदना पड़ रहा है। मंडी के व्यापारियों के अनुसार इस महीने के अंत तक दक्षिण के अलावा उप्र, बिहार, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी आम की आवक शुरू हो जाएगी, जिसके बाद आम के दामों में गिरावट आ सकती है और कम दाम पर लोगों को आम उपलब्ध हो सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved