img-fluid

2023 में आ रहा है Apple का मुड़ने वाला iPhone, 8 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगा…

March 03, 2021

मुंबई। ऐपल (Apple) की जल्द ही ग्राहकों के लिए फोल्डेबल आईफोन (foldable iPhone) लाने की तैयारी में है। पॉपुलर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने दावा किया है कि कंपनी साल 2023 में 7.5-8 इंच के डिस्प्ले वाले एक डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। मैकरुमर्स के मुताबिक अगर इस साल ऐपल तकनीक और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने संबंधी मुद्दों को सुलझाने में कामयाब रहा, तभी साल 2023 में कंपनी द्वारा अपने इस नए डिवाइस को लॉन्च किया जा सकेगा।

इससे पहले के लीक हुई खबरों में कहा जा गया कि 7.3-7.6 इंच के डिस्प्ले के होने के साथ फोल्डेबल आईफोन में ऐपल पेन्सिल को भी सपोर्ट दिया जाएगा। ऐपल 2016 से फोल्डेबल डिवाइसों को लेकर रिसर्च कर रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से फोल्डेबल आईफोन को लेकर काफी अफवाहें आ रह हैं। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई बात नहीं की है।

Apple का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल का फोल्डेबल स्मार्टफोन अन्य ब्रांड्स के मुकाबले कम कीमत वाला होगा, लेकिन इस डिवाइस की लॉन्चिंग जल्द देखने को नहीं मिलेगी। यह साल 2023 तक लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि एक बार जब Apple का नया फोल्डेबल फोन मार्केट में आएगा, तो सैमसंग ये गैलेक्सी फोल्ड 2 के साथ कंपीट करेगा।

फोल्डेबल आईफोन ऐपल के लिए गेम चेंजर के रूप में कार्य कर सकता है, जो प्रोग्रेसिव स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी एंट्री को मार्क कर रहा है ताकि सैमसंग और LG जैसे प्लेयर्स पर पूरी तरह से हावी हो सके। हालांकि अब देखना ये है कि कंपनी अपनी iPhone 13 सीरीज़ और फोल्डेबल फोन को कब पेश करती है।

Share:

सरेंडर हो गई जमीनों की रजिस्ट्रियां शून्य करवाने के लिए आमसभा

Wed Mar 3 , 2021
अयोध्यापुरी के लिए भंग पड़ी देवी अहिल्या संस्था की आम सभा 17 मार्च को प्रशासन ने करवाई आहूत इंदौर। भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और पीडि़तों को कब्जे दिलवाने की कार्रवाई के चलते बड़ी संख्या में खरीदी गई अवैध जमीनें रसूखदारों द्वारा सरेंडर करवाई जा रही है, जिसमें सबसे अधिक अयोध्यापुरी की 2 लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved