img-fluid

48 करोड़ रुपये में बिका ‘Donald trump’ का 10 सेकेंड का यह Video, जानें कैसे!

March 03, 2021

नई दिल्ली । पार्क (Park)में ट्रंप की शक्लोसूरत व हेयर स्टाइल (Hair Style) के साथ औंधा लेटा व्यक्ति, शरीर पर ट्रंप सहित बीसियों नाम, नारे व अपशब्द गुदे हुए, सामने जॉगिंग ट्रैक पर गुजरते लोग। 10 सेकंड के इस डिजिटल वीडियो (Digital Video) को अक्तूबर 2020 में नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) कलाकृति के तौर पर कला संग्रहकर्ता पाब्लो रोडरिग फ्रेल ने करीब 48 लाख रुपये में खरीदा। अब फरवरी 2021 में करीब 48 करोड़ रुपये में बेच भी दिया है। यह डिजिटल आर्ट (Digital Art) माइक विंकलमन ‘बीपल’ ने बनाई थी। ब्लॉकचेन (BlockChain)के जरिए दर्ज डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature)ने प्रमाणित किया कि इसे माइक ने ही बनाया। नये समय में यह एनएफटी कलाकृतियां निवेश का नया रूप बन रहीं हैं। यह विशिष्ट क्रिप्टोग्राफिक टोकन (Cryptographic Token) हैं, जिनका रुपयों, सोना या किसी दूसरी एनएफटी के बदले लेन-देन नहीं हो सकता। 


इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Ex-President) के एक विशाल स्वरूप को मैदान में धराशाई दिखाया गया है। इसमें उनके पूरे शरीर पर ‘लूजर’, ‘फैट’ जैसी तमाम बातें लिखी हैं। इस वीडियो को राष्ट्रपति चुनाव से पहले बनाया गया था और ट्रंप (Trump) की हार के बाद यह काफी लोकप्रिय हो गया। यह वीडियो इतना वायरल हुआ है कि अलग-अलग माध्यमों पर लाखों लोग इसे रोज देख रहे हैं। इसका निर्माण करने वाले आर्टिस्ट बीपल काफी मशहूर हैं, लेकिन यह वीडियो सामने आने के बाद पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ गई है। 

https://www.youtube.com/watch?v=0d0-OGO_h9A&feature=emb_title

इसे ऐसे समझें कि अगर आपके पास 100 रुपये हैं तो बाजार से सौ रुपये मूल्य की वस्तु खरीद सकते हैं, लेकिन इस प्रकार के नोट लाखों करोड़ हो सकते हैं। वहीं हर एनएफटी कलाकृति का अपना मूल्य होता है, जिसे बांट नहीं सकते। इन्हें कोई एक ही व्यक्ति खरीद सकता है, न इनकी नकल हो सकती। ब्लॉकचेन सिस्टम (BlockChain System) से दर्ज जानकारी की वजह से मालिकाना हक भी हमेशा सुरक्षित रहता है। हर एनएफटी कृति का विशिष्ट क्रमांक होता है जो इसकी विशिष्टता की गारंटी है। यही वजह है कि अब बड़ी संख्या में लोग इनमें निवेश कर इनका संग्रह कर रहे हैं। जिस 10 सेकंड के वीडियो की बात हो रही है, उसे पाब्लो रोडरिग ने खरीदा ही इसलिए क्योंकि वे इसके सृजक बीपल और उनकी कला को जानते थे। दूसरी नीलामी कंपनी क्रिस्टी ने पांच हजार तस्वीरों की एक डिजिटल आर्ट की नीलामी एनएफटी के रूप में शुरू की है। इसे भी बीपल ने ही बनाया था। नीलामी 11 मार्च को खत्म होनी है, भाव 22 करोड़ पार हो चुका है।

11 करोड़ से 633 करोड़ पहुंची मासिक बिक्री 
ब्लॉकचेन डाटा के अनुसार एनएफटी के बाजार के रूप में मशहूर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओपन-सी पर एक साल पहले तक हर महीने सिर्फ 11 करोड़ रुपये की एनएफटी कलाकृतियां बिक रही थीं। लेकिन जनवरी 2021 में 59 करोड़ और फरवरी में 633 करोड़ की यह डिजिटल कलाकृतियां बेची गईं। लोकप्रियता बढ़ी क्योंकि हम दिन के 8-10 घंटे ऑनलाइन विशेषज्ञों के अनुसार बड़ी संख्या में लोग दिन के 8 से 10 घंटे तक कंप्यूटर, मोबाइल आदि के जरिए ऑनलाइन दुनिया में बिता रहे हैं। लगभग पूरे समय ऑनलाइन उपलब्ध भी रहते हैं। यह वास्तविक दुनिया से ज्यादा समय है क्योंकि बाकी समय में नींद का समय भी शामिल है। यह एनएफटी कृतियां डिजिटल दुनिया का हिस्सा हैं, इसलिए हमारे जीवन का भी हिस्सा बन रही हैं।

क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को मुख्यधारा में लाने की कोशिश
एनएफटी को क्रिप्टो करेंसी को मुख्यधारा में लाने की कोशिश भी माना जा रहा है, ढाई सौ साल पहले बनी क्रिस्टी जैसी कंपनी भी एनएफटी खरीदने के लिए ईथर जैसे डिजिटल कॉइन (Digital Coin) स्वीकार रही है।

Share:

इसलिए गेंदबाज Bumrah ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, BCCI ने बताई वजह

Wed Mar 3 , 2021
नई दिल्ली । टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द ही अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने निजी कारणों के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया है, लेकिन अब वो बड़ी वजह सामने आ गई है कि आखिर बुमराह ने ऐसा क्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved