• img-fluid

    कोरोना से 140 जिलों की हालत खराब, एक्टिव केस की सूची में फिर 13वें स्‍थान पर भारत

  • March 02, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। मौजूदा समय कोरोना संक्रमण (Covid 19) के नए मामलों पर गौर करें तो पता चलता है कि देश के 22 राज्‍यों के 140 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। वहीं भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1।68 लाख एक्टिव केस हैं। इस मामले में देश दुनिया में फिर 13वें नंबर पर पहुंच गया है।

    जानकारी के अनुसार 22 जनवरी यानी करीब 10 दिन पहले ऐसे 122 जिले थे, जहां कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। इसमें सबसे आगे महाराष्‍ट्र है। महाराष्ट्र के सभी 36 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। इसके बाद केरल के 9 जिले, तमिलनाडु के 7 जिले, पंजाब और गुजरात के 6-6 जिले इनमें शामिल हैं। इन जिलों में अब हर दिन कोरोना के अधिक केस सामने आ रहे हैं।


    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 12 हजार 286 नए मरीज सामने आए। बीते दिन 91 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 11 लाख 24 हजार 527 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 68 लाख 358 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। कोरोना से देश में अब तक 1 लाख 57 हजार 248 लोगों की जान जा चुकी है। अबतक 1 करोड़ 48 लाख 54 हजार 136 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

    वहीं, अगर दुनिया भर की बात करें तो भारत कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस के मामले में 2 दिन पहले तक 15वें नंबर पर था। पिछले दिनों भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे थे। ऐसे में उसके 10 दिन पहले टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची में भारत का नाम नहीं था। देश में सोमवार को शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के तहत दिल्ली में में सोमवार को 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की खुराक दी गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को कुल 15,521 लाभार्थियों को टीका दिया गया। इनमें 5,176 वरिष्ठ नागरिक और 45-59 साल की आयु के 1009 व्यक्ति शामिल थे।

    Share:

    MP : कोरोना काल की बकाया Fees 6 किस्तों में, छठी से 8वीं तक के School भी खुलेंगे

    Tue Mar 2 , 2021
    भोपाल। स्कूली शिक्षा मंत्री (school education minister) परमार ने ऐलान किया कि कोरोना काल (Corona period) के दौरान फीस (fees) नहीं भर पाने वाले छात्रों की बकाया फीस 5 मार्च से 5 अगस्त के बीच 6 किस्तों में लेने के निर्देश जहां स्कूल संचालकों को दिए गए हैैैं, वहीं फीस भुगतान न करने अथवा बकाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved