भोपाल। इंदौर के गढ़ा गोल्फ कोर्स में 28 फरवरी को आयोजित मध्य प्रदेश गोल्फ ओपन चैम्पियनशिप (MP Golf Open Championship) में ड्रायविंग गोल्फ रैंज बिशनखेडी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी सोनम कीर (Sonam Keer) ने जूनियर केटेगरी में विजेता का खिताब अर्जित किया। सोनम कीर ने 18 होल में 76 स्कोर के साथ ट्रॉफी जीतकर भोपाल का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप में भोपाल की नन्ही गोल्फर कुमारी दीपिका और मोनिका कौर ने भी भागीदारी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका ने 108 और मोनिका ने 83 स्कोर किया।
विजेता गोल्फर खिलाडिय़ों ने सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल संचालक जैन ने खिलाड़ी बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर खेलने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जूनियर वर्ग की विजेता सोनम कीर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रदर्शन में निखार लाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित गोल्फ कोच देवेन्द्र पटेल ने खेल संचालक को बताया कि गोल्फ कोर्स में सात बालिका और पाँच बालकों सहित 12 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 एवं 7 मार्च को आयोजित भेल ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी कड़ा परिश्रम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बिशनखेडी स्थित ड्रायविंग गोल्फ रैंज पर गोल्फ कोच देवेन्द्र पटेल द्वारा खिलाडिय़ों को गोल्फ खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved