ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में सोमवार को छात्रों ने जेल (jail) में लेखक मुश्ताक अहमद की मौत के विरोध में प्रदर्शन किया। दरअसल, अहमद पर डिजिटल लॉ का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
प्रदर्शनकारियों ने ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस (Dhaka University Campus) से निकलकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। ये लोग उस डिजिटल लॉ को रद्द करने की मांग कर रहे थे, जिसके तहत 53 वर्षीय लेखक मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिये गए सात छात्र कार्यकर्ताओं की रिहाई की भी मांग की है। इन छात्र नेताओं ने गृह मंत्रालय की ओर जाने वाले रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ दिया था। एक प्रदर्शनकारी महफूसा अख्तर ने कहा कि राज्य को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। यह प्राकृतिक मौत नहीं थी, अहमद को मारा गया है।
उधर, न्यूयार्क में पत्रकारों के हकों के लिए लड़ने वाली एक संस्था ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सुरक्षा कानून को रद्द किया जाए।
उल्लेखनीय है कि अहमद ने पिछले साल मई में सोशल मीडिया पर सरकार के कोरोना महामारी से लड़ने के तौर तरीके की आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved