img-fluid

La Liga: एटलेटिको मेड्रिड ने विलारियल को 2-0 से हराया

March 01, 2021

मेड्रिड। ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एटलेटिको मेड्रिड (Atlético Madrid ) ने विलारियल (Villarreal) को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पहले नंबर की टीम एटलेटिको मेड्रिड ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद बार्सिलोना से पांच अंकों की बढ़त ले ली है।


इस मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड की ओर से अलफांसो प्रेडाजा ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। एटलेटिको ने पहले हॉफ तक इस बढ़त को कायम रखा और विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद जोआओ फेलिक्स ने 69वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।

एटलेटिको ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा और विलारियल को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के बाद एटलेटिको के 24 मैचों में 58 अंक हो गए हैं।

Share:

खुशखबरी! Petrol-Diesel के साथ कम होने जा रही है LPG की भी कीमतें

Mon Mar 1 , 2021
पेट्रोल, डीजल (Petrol-Diesel) और एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की बढ़ती कीमतों में से परेशान आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री (Union Petroleum Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम मार्च या अप्रैल तक कम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, तेल उत्पादक देशों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved